दैनिक समाज जागरण
मोहम्मद कलीमुद्दीन,प्रखंड संवाददाता ,मुसाबनी
पूर्वी सिंहभूम (झारखंड),30जून 2023:-
चाकुलिया प्रखंड की बड़ामारा पंचायत के माकड़ी गांव में शुक्रवार की सुबह जंगली हाथी ने दुबाई सोरेन (55 वर्ष) को घर से करीब 100 मीटर दूर पटक कर मार डाला। जानकारी के मुताबिक दुबाई सोरेन शौच करने के लिए अपने घर से निकला था। इसी दौरान एक जंगली हाथी ने उस पर हमला कर दिया और कुचलकर मार डाला।घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई है। इस घटना को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि एक जंगली हाथी गांव में घुस आया था। घटना स्थल पर लोधाशोली की मुखिया मंजू टुडू, प्रभारी वनपाल कल्याण चंद्र महतो, वनकर्मी भादु राम सोरेन, विप्लव कुमार, मुकेश गोराई पहुंचे हैं ।