समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर वाराणसी।। स्वतंत्रता के अमृत काल मे भारत रत्न बाबा साहब भीमराव आंबेडकर जयंती को उत्सव के रूप में”मेरा संविधान मेरा स्वाभिमान” के अंतर्गत ग्राम सभा रामेश्वर में प्रभात फेरी रैली निकालकर बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण ग्राम सचिवालय पर गोष्ठी आयोजित कर उनके व्यक्तित्व-कृतित्व पर चर्चा किया गया।
रामेश्वर प्राथमिक विद्यालय प्रथम से प्रधानाध्यपक सत्येंद्र नारायण तिवारी ,पूर्व प्रधान वर्तमान प्रधान प्रतिनिधि रामप्रसाद, सचिव श्यामनारायण, शिक्षक अजीत कुमार के नेतृत्व में बच्चों ने बैंड बाजे के साथ रैली निकालकर दलित बस्ती में बाबा साहब अमर रहे,हमारा संविधान अमर रहे नारे लगाते बाजार भ्रमण कर ग्राम सचिवालय पहुंचे जहां पर बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प वर्षा किया गया।रैली में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने हाथों में टैग लाइन युक्त स्लोगन पोस्टर, बैनर एवं तख्तियां लेकर संविधान, समानता, शिक्षा और अधिकारों से जुड़े नारे लगाते हुए चल रहे थे। प्राथमिक विद्यालय बरेमा में प्रधानाचार्य चंद्र भूषण सिंह और शैलेन्द्र विक्रम और ग्राम सचिवालय रामेश्वर में आयोजित गोष्ठी में सत्येंद्र तिवारी ,रामप्रसाद,विजय गुप्ता,अजीत कुमार,श्यामनारायण, ज्वाला प्रसाद,संजीव तिवारी,अखिलेश सिंह व अमरेंद्र कुमार नेसंविधान के प्रति जागरूकता और बाबा साहब के विचारों और उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला।