जिले के पलासी,रानीगंज,फारबिसगंज एवम अररिया में एक दिवसीय जॉब कैम्प -सह- पंजीयन शिविर का किया जा रहा है आयोजन

28.06.2024 को पलासी प्रखंड के0वाई0पी0 केंद्र, दिनांक 29.06.2024 को रानीगंज प्रखंड के0वाई0पी0 केंद्र, दिनांक 01.07.2024 को फारबिसगंज प्रखंड के0वाई0पी0 केंद्र तथा दिनांक 02.07.2024 को संयुक्त श्रम भवन अररिया में एक दिवसीय जॉब कैम्प -सह- पंजीयन शिविर का है आयोजन

अररिया/डा. रूद्र किंकर वर्मा।

श्रम संसाधन विभाग के अन्तर्गत जिला नियोजनालय, अररिया के तत्वधान में मॉडर्न स्किल यूथ फाउंडेशन के द्वारा अररिया जिले के 03 (तीन) प्रखण्ड मुख्यालयों में संचालित बी०एस०डी०सी० केन्द्रों तथा संयुक्त श्रम भवन जिला नियोजनालय, अररिया के कार्यालय अररिया के प्रांगण में विभिन्न तिथियों को एक दिवसीय जॉब कैम्प -सह- पंजीयन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे प्रखण्ड एवं पंचायत सुपरवाईजरों के पदों हेतु पंजीयन कराया जा सकता है। दिनांक 28.06.2024 को पलासी प्रखंड के0वाई0पी0 केंद्र, दिनांक 29.06.2024 को रानीगंज प्रखंड के0वाई0पी0 केंद्र, दिनांक 01.07.2024 को फारबिसगंज प्रखंड के0वाई0पी0 केंद्र तथा दिनांक 02.07.2024 को संयुक्त श्रम भवन अररिया में एक दिवसीय जॉब कैम्प -सह- पंजीयन शिविर का आयोजन किया जायेगा। सभी पंजीयन शिविर हेतु समय 10:00 बजे से 4:00 तक निर्धारित है। इस संबंध में जिला नियोजन पदाधिकारी, अररिया मो0 आकिफ़ वक्कास द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि प्रखंड सुपरवाइजर पद हेतु उम्र 18 से 37, योग्यता स्नातक, पंचायत सुपरवाइजर उम्र 18 से 37 एवं डिजिटल वार्ड सेविका पद हेतु उम्र 20 से 45 तथा इस दोनों पद के लिए 12वीं उत्तीर्ण अथवा समकक्ष योग्यता निर्धारित है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक पुरूष एवं महिला आवेदक इस एक दिवसीय जॉब कैम्प-सह-पंजीयन शिविर में भाग ले सकते है। उम्मीदवार अपना आधार कार्ड, पासपोर्ट आकार का फोटों एवं सभी मूल प्रमाण-पत्रों की छाया प्रति अवश्य साथ लायें।
चूंकि नियोजक निजी क्षेत्र के हैं। अतएव नियोजन की शर्तों के लिए नियोजक स्वंय जिम्मेदार है। इस जॉब कैम्प में भाग लेने के लिए किसी प्रकार का शुल्क नही देना होगा। परन्तु ट्रेनिंग हेतु कम्पनी द्वारा शुल्क(रिफंडेबल) निर्धारित है। जिला नियोजनालय, अररिया मात्र सुविधा प्रदाता की भूमिका में है एवं इसके लिए किसी प्रकार का मार्ग व्यय देय नहीं है।