समाज जागरण धनंजय मोदनवाल
पिंडरा।
डीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल के निर्देश पर मंगलवार को फूलपुर व सिंधोरा थाने पर क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरों की परेड हुई। जिसमें फूलपुर थाने में दर्ज 44 में से 18 हिस्ट्रीशीटर ही उपस्थित रहे वही सिंधोरा में 22 में से 10 हिस्ट्रीशीटर उपस्थित रहे।
सुबह 11 बजे उपस्थित हुए हिस्ट्रीशीटर को इंस्पेक्टर फूलपुर प्रवीण कुमार सिंह ने सख्त हिदायत दी कि ऐसा कोई काम न करे जिससे कानून व्यवस्था में खलल पैदा हो, यदि किसी के द्वारा अराजकता फैलाने वाला कार्य किया गया तो काननू उनके खिलाफ सख्ती से निपटेगी। इस दौरान अनुपस्थिति हिस्ट्रीशीटर के परिजनों से सम्पर्क कर कारणों के बाबत जानकारी जुटाने के निर्देश दिया। वही लापता हिस्ट्रीशीटरो के खोजबीन कर उनकी स्थिति का पता लगाने व मोबाइल डिटेल निकालने के निर्देश दिए गए। वही सिंधोरा थानाध्यक्ष ज्ञानेंद्र कुमार त्रिपाठी ने हिस्ट्रीशीटरों को भी कहाकि यदि किसी की हिस्ट्रीशीटर की संलिप्तता आपराधिक मामलों में गतिविधि मिली तो कार्रवाई तय है।
क्षेत्र के उपस्थित हिस्ट्रीशीटर में सुजीत सिंह, अरविंद दुबे, बन्ने खा, धीरज पाल, अमित चौबे, जितेंद मिश्रा, अरविंद चौरसिया, शुभम सिंह, विवेक पटेल, नवीन पटेल, अशोक सिंह समेत हिस्ट्रीशीटर रहे।