गोड्डा के परिसदन में पूर्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के के सिंह के सम्मान समारोह में कवि गोष्ठीसह मुशायरा का आयोजन किया गया

समाज जागरण मनोज कुमारसाह
गोड्डा

गोड्डाके किसान भवन स्थित गोड्डा परिसदन में विगत दिनों शुक्रवार को पूर्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कामेश्वर कुमार कामेश उर्फ के के सिंह के सम्मान समारोह में एक कवि गोष्ठी सह मुशायरा का कार्यक्रम रखा गया सबसे पहले भारत भारती के निर्देशक प्रलय कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि को डायरी और कलम देखकर सम्मानित किया रामचरितमानस के कुछ चौपाइयों जैसे बूंद आघात सहही गिरी कैसे खल के बचत संत रहे जैसे आदि को सुना कर उन्होंनेकेके सिंह की बड़ाई की गोष्ठी की अध्यक्षता कर है साहित्यिक संस्था निर्झर के अध्यक्ष ओम प्रकाश मंडल ने कहा कि रूल और फूल जैसी प्रसिद्ध काव्य पुस्तक लिखने वाले के के सिंह की साहित्यिक पहचान पूरे झारखंड और बिहार में है मौके पर श्री मंडल ने अपनी कविता जिसके घर पिटाई गई स्वाति मालीवाल जेल से बेल पर आ गए साहब केजरीवाल इस पर खूबतालियां बटोरी महागामा से आए मशहूर सायर कलीमुल्लाह परवाना ने देश भक्ति से भरे शेर और कलाम से लोगों को वाह वाह करने पर मजबूर कर दिया परीक्षित मंडल प्रेमी के प्रेम गीत ने भी तालियां बटोरी कार्यक्रम के मध्य में जबके के सिंह साहब ने गजल कविता और शेरो शायरी बनाया तो सभी गदगद होकर झूमने लगे वाह वाह करने लगे मंच संचालक डॉक्टर ब्रह्मदेव कुमार के शेरों शायरी और गीतों के लोग कायल और घायल भी हो गए मौके पर रेलवे के शैलेंद्र कुमार राम मोहम्मद फिरोज आलम मोहम्मद शम्स परवाना मोहम्मद ताली जिया प्रकाश यादव संतोष मंडल सुबोध कुमार मंटू मोहम्मद अहमद फिरोज और नीलकांत इनमें से प्राय सभी ने एक से बढ़कर एक अपनी कविता और गजल से सबका दिल जीत लिया