समाज जागरण पटना जिला संवाददाता:- वेद प्रकाश
पटना/ जिले के सिगोड़ी थाना अंतर्गत करहरा गांव स्थित ढिबरा टोला में पुलिस व ग्रामीणों के बीच हुए पथराव में एक पुलिसकर्मी गम्भीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार पटना जिले के सोगोड़ी थाना अंतर्गत करहरा गांव स्थित ढिबरा टोला में युवाओं द्वारा होली को लेकर झुमटा निकाला गया था। जिसके दौरान युवाओं ने डीजे बजाकर झूम रहा था। उसी दौरान सिगोड़ी थाने की गश्ती वाहन वहां से गुजर रहा था। उसी समय झूम रहे युवाओं ने पुलिस की गश्ती वाहन पर रंग व कीचड़ उछालने लगा। जिसे देख पुलिस ने रोकना चाहा लेकिन उन युवाओं ने पुलिस से उलझ गया तथा वाहन पर पथराव शुरू कर दिया। जिसमे पुलिस गश्ती वाहन की सीसे टूट गयी तथा एक जयनन्द उर्फ साधु नामक पुलिसकर्मी जख्मी हो गया। इस प्रकार हुए अचानक हमले से पुलिस घबरा गई तथा आत्मरक्षार्थ बल प्रयोग शुरू किया। जिसे देख उपद्रवी युवको ने वहाँ से भाग निकला। जबकि घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने ढिबरा टोला को घेर लिया तथा कार्यवाई शुरू कर दिया। घटना की पुष्टि करते हुए पुलिस ने बताया कि घटना की बीडीओ बनाई गई है। जिसके आधार पर आगे की कार्यवाई की जा रही है। वही घायल पुलिसकर्मी का इलाज चिकसी स्थित हिमालया अस्पताल में चल रहा है।