दैनिक समाज जागरण, संवाददाता, बिकाश
ईचागढ़: कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र के तिरूलडीह थाना परिसर में 03 मार्च दिन सोमवार को समय 12 बजे दोपहर से अंचलाधिकारी की अध्यक्षता में थाना प्रभारी तिरुलडीह एवं अन्य ब्लॉक स्टाफ की उपस्तिथि में कुकड़ु प्रखंड क्षेत्र के जमीन विवादो के निपटारा हेतु विशेष जनता दरवार का होगा आयोजन । थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने जानकारी देते हुए कहा की आए दिन जमीन विवाद समस्या चरम सीमा पर है मेरे आने के बाद बहुत सारे जमीन संबंधित समस्याओं को मैंने घटनास्थल पर जाकर सुलझाया, एवं दिन प्रतिदिन 2,4 घटना आते रहता है इसको लेकर एक थाना परिसर में जनता दरबार आयोजन किया जाएगा जिसमें तत्काल जमीन संबंधित समस्याओं को निवारण किया जाएगा |