छत्तरपुर प्रखंड सभागार मे सभी योजनाओं की समीक्षा बैठक की गई:आशीष कु साहू

समाज जागरण दीपक सरकार

छत्तरपुर प्रखंड सभागार मे चल रहे संचालित योजनाओं की प्रगति तेज करने के लिए समीक्षा बैठक की गई। जिसमे अबुआ आवास,मनरेगा,प्रधानमंत्री आवास,बिरसा मुंडा आवास,भीमराव अम्बेडकर आवास,समाजिक सुरक्षा,मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना,मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना,पंद्रहवी वित्त,क़ृषि,पशुपालन,खाद्य आपूर्ति,एवं प्रखंड से उपलब्ध कराय गए जन शिकायत का जांच प्रतिवेदन, RTI से सम्बंधित प्रतिवेदन को लेकर चर्चा की गई।
बैठक मे प्रखंड विकास पदाधिकारी आशीष कु साहू ने प्रधानमंत्री आवास 2016-2022 मे बचे 198लाभुकों को जल्द आवास पूर्ण करने का निर्देश पंचायत सचिव और पंचायत सहायक को दिया गया, साथ ही PWL मे बचे योग्य लाभुकों का डोकॉमेंट एक से दो दिन के अंदर जमा करने का निर्देश दिया गया।मनरेगा मे लेबर डिमांड चल रहे योजनाओं को समय पर पूर्ण करने का निर्देश दिया। बैठक मे उपस्थित प्रधान सहायक नवाब खान, प्रखंड समन्वयक संतन गुप्ता, बिपिओ अमरेंद्र कुमार, सभी पंचायत सचिव,रोजगार सेवक,पंचायत सहायक, jslps उपस्थित रहे।

Leave a Reply