दैनिक समाज जागरण
बहजोई । कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में नवागत जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पैंसिया की अध्यक्षता में विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें सर्वप्रथम नवागत जिलाधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया।
उसके उपरांत जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी रत्नेश कुमार द्वारा बैठक से संबंधित बिंदुओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया। जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी ने जिलाधिकारी को विभागवार क्या प्रगति हुयी उसके बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
खनन विभाग से संबंधित बिंदु पर चर्चा की गयी। जिलाधिकारी ने भूमाफियाओं एवं अतिक्रमण मुक्त भूमि से संबंधित विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की एवं संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि अतिक्रमण मुक्त भूमि पर अगर कोई पुनः अवैध कब्जा करता है तो उसके विरुद्ध एफआईआर की कार्रवाई संज्ञान में लायी जाए।
राजस्ववाद से संबंधित बिंदु पर चर्चा करते हुए जिलाधिकारी ने 5 वर्ष से अधिक के लंबित वाद को लेकर आवश्यक दिशा निर्देशित किया। देैवीय आपदाओं से संबंधित बिंदु पर आकाशीय बिजली गिरने से होने वाली दुर्घटनाओं को लेकर संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया।
अवैध खनन एवं अवैध परिवहन को लेकर विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की और उन्होंने कहा कि जनपद में अवैध खनन एवं अवैध परिवहन पर गम्भीरता बरती जाए इनको प्रत्येक दशा में चेक किया जाए अगर कोई शिकायत संज्ञान में आती है तो उस पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए सरकारी विभागों की विद्युत बिल देयता, निवेश मित्र, झटपट पोर्टल पर चर्चा की गई।
लोक निर्माण विभाग की समीक्षा करते हुए नई सड़कों के निर्माण को लेकर आवश्यक दिशा निर्देशित किया। पीएम कुसुम योजना के अंतर्गत सोलर पंप को लेकर संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि अधिक से अधिक किसानों को जागरूक किया जाए। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एवं किसान फसल बीमा योजना को लेकर भी चर्चा की गई।
पशुपालन विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निराश्रित गोवंशों को लेकर संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि निराश्रित गोवंशों को एक अभियान चलाते हुए गौशालाओं में संरक्षित किया जाए।
अधिशासी अधिकारी नगर पालिका एवं नगर पंचायत को निर्देशित करते हुए कहा कि गोवंशों को संरक्षित करने के लिए गौशालाओं के लिए भूमि को चिन्हित किया जाए।
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के अंतर्गत डॉक्टरों की उपलब्धता, गोल्डन कार्ड की प्रगति, परिवार नियोजन, टीकाकरण ,पीपीपी योजना के अंतर्गत सीटी स्कैन, डायलिसिस आदि एवं एफ आर यू ,दवाइयां की उपलब्धता, एंबुलेंस सेवा की स्थिति, मातृत्व स्वास्थ्य कार्यक्रमों को लेकर जानकारी प्राप्त की एवं आवश्यक दिशा निर्देशित किया।
पंचायती राज विभाग की समीक्षा करते हुए ऑपरेशन कायाकल्प को लेकर जिलाधिकारी ने जानकारी प्राप्त की एवं निर्देशित करते हुए कहा कि जिन प्राथमिक विद्यालयों की बाउंड्रीवॉल का निर्माण कार्य नहीं हुआ है उसकी जानकारी अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराई जाए।
समाज कल्याण द्वारा संचालित योजनाओं को लेकर चर्चा की गई एवं मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना को लेकर प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत आवेदन प्राप्त किए जाएं।
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना को लेकर प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोई भी आवेदन लंबित न रहे इसको भी प्रत्येक दशा में देख लें। डूडा विभाग की समीक्षा की गयी तथा प्रभारी अधिकारी डूडा विभाग दीपक चौधरी द्वारा विभाग से संबंधित प्रगति एवं लक्ष्य के विषय में बताया उन्होंने बताया कि राज्य नगरीय विकास अभिकरण के अन्तर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के 9 साल बेमिसाल नाम से कार्यक्रम के अन्तर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले जनपदों को लखनऊ में सम्मानित किया गया जिसमें सम्भल जनपद को प्रदेश में उत्कृष्ट प्रदर्शन तथा मंडल में प्रथम स्थान प्राप्त करने के कारण डिप्टी कलेक्टर/ परियोजना अधिकारी डूडा दीपक कुमार चौधरी को सम्मानित किया गया।आईसीडीएस विभाग की चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देशित किया। सामाजिक वनीकरण की समीक्षा करते हुए प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि अच्छी गुणवत्ता के पौधों को आरोपित किया जाए।
इस अवसर पर प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी ज्ञान सिंह,अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर तरन्नुम रजा, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र, संयुक्त आयुक्त उद्योग मुरादाबाद योगेश कुमार, जिला विकास अधिकारी राम आशीष, डिप्टी कलेक्टर/ प्रभारी डूडा विभाग दीपक चौधरी,जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी रत्नेश कुमार एवं पुलकित श्रीवास्तव, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक वेदराम, जिला पंचायत राज अधिकारी उपेंद्र कुमार पांडे सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।