तहसील संवाददाता शिव प्रताप सिंह। दैनिक समाज जागरण
चोपन/ सोनभद्र। जुगैल थाना क्षेत्र अंतर्गत छुहिया माटी के समीप बीते रविवार को देर शाम बारात लेकर जा रहे दुल्हे पर एक मनबढ़ युवक द्वारा हमला कर दिया जिसके बाद हड़कंप मच गया सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुट गई| प्राप्त जानकारी के मुताबिक चोपन थाना क्षेत्र के कुरुहुल गांव से राजेन्द्र खरवार पुत्र रामनाथ की बारात परसोई गांव के टोला कनुहार जा रही थी जैसे ही बारात छुहिया माटी स्थान पर पहुंची कि पहले से ही घात लगाए युवक ने दुल्हे की गाड़ी रोककर पूछा कि बारात कहा से आ रही है जैसे ही दुल्हे ने बताया कि बारात चोपन कुरुहुल से आ रही है वैसे ही उक्त युवक ने दुल्हे के गर्दन पर किसी नुकिले औजार से हमला कर दिया और फरार हो गया अचानक हुये इस घटना से सभी बाराती सहम गये आनन-फानन में घायल दुल्हे को चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया प्राथमिक उपचार के पश्चात पुनः बारात लगभग दो बजे रात में परसोई पहुंची दुल्हा जयमाल स्टेज पर घंटों बैठा रहा किन्तु दुल्हन नही आई जिसके बाद बारात सुबह वापस आ गई दुल्हे ने बताया कि पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दे दी गई है वहीं ओबरा पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि घटना के संबंध में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।