एक राष्ट्र एक चुनाव को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में निकल गई स्कूटी रैली

शहडोल- एक राष्ट्र एक चुनाव को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती अमिता चपरा जी के नेतृत्व में स्कूटी रैली का हुआ आयोजन भाजपा जिला मीडिया प्रभारी विनय केवट ने जानकारी देते हुए शनिवार को बताया है कि एक राष्ट्र एक चुनाव को लेकर सर्व समाज की महिलाओं बहनों द्वारा शहडोल नगर के महात्मा गांधी स्टेडियम से स्कूटी रैली का आयोजन किया गया स्कूटी रैली में महिलाओं, बहनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया इस दौरान सभी महिलाओं बहनों ने एक राष्ट्र एक चुनाव का नारा लगाते हुए महात्मा गांधी स्टेडियम से रैली प्रारंभ हुई यह रैली शहडोल नगर के पुराना नगर पालिका, न्यू गांधी चौक, होते हुए बुढार चौक, बगिया बायपास ,लल्लू सिंह चौक, गणेश मंदिर ,गुरु नानक चौक होते हुए जिला महिला समिति में रैली का समापन एक राष्ट्र एक चुनाव के उद्घोष के साथ स्कूटी रैली का समापन किया गया समापन कार्यक्रम के अवसर पर जिला महिला समिति हॉल में भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती अमिता चपरा जी द्वारा सभी महिलाओं बहनों को एक राष्ट्र एक चुनाव के संबंध में संपूर्ण जानकारी दी गई साथ ही एक राष्ट्र एक चुनाव को लेकर महामहिम राष्ट्रपति जी के नाम प्रस्ताव में हस्ताक्षर कर सभी ने अपनी सहमति दी इस दौरान स्कूटी रैली कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती अमिता चपरा, जयसिंहनगर क्षेत्र विधायक श्रीमती मनीषा सिंह,राखी शर्मा,निभा गुप्ता ,नीलम चतुर्वेदी, सरिता मिश्रा,बीटा मोर, सुषमा उदानिया,जया कनकने,अंजना उदानियां विनीता सिंह नीति सिंघल ,अर्चना मित्तल ,इंद्रा श्रीवास्तव ,गीता ताम्रकार ,प्रज्ञा श्रीवास्तव ,संगीता दुबे, अरुणिमा सिंह,सोनल भागदेव ,आरती गुप्ता ,अर्चना अग्रवालभारतीय अमर गुप्ता,प्रियंका त्रिपाठी,अदिति तिवारी, ज्योतिका सिंह, श्वेताजजलि पाठक,ममता जैन सहित अन्य महिलाओं बहनों ने स्कूटी रैली में शामिल होकर एक राष्ट्र एक चुनाव का नारा लगाते हुए स्कूटी रैली कार्यक्रम में हुई शामिल।

Leave a Reply