पटना के पियरपुरा थाना क्षेत्र में सड़क हादसे के दौरान हुई स्कूटी सवार की मौत

समाज जागरण पटना जिला संवाददाता:- वेद प्रकाश

पटना/ जिले के पियरपुरा थाना अंतर्गत जिनपुरा गांव के पास शुक्रवार को सड़क हादसे में एक स्कूटी सवार युवक की मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को पटना जिले के पियरपुरा थाना अंतर्गत जिनपुरा गांव के पास अरवल जहानाबाद मुख्य सड़क पर एक तेज रफ्तार कार ने एक स्कूटी को जोरदार टक्कर मारकर भाग निकला। इस हादसे में स्कूटी सवार युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। मृतक की पहचान अरवल जिले के करपी थाना अंतर्गत रोहाई गांव निवासी कवीर दास के 22 वर्षीय पुत्र कन्हैया लाल के रूप में हुई। वही घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पियरपुरा थाने की पुलिस शव को कब्जे में ले लिया तथा कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए पालीगंज थाना के रामपुर नगमा गांव स्थित अनुमंडल अस्पताल भेज दिया। इस मामले में पियरपुरा थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि शव का अंतिम संस्कार करने के लिए पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दी गयी है। साथ ही मामले की जांच किया जा रहा है।
ज्ञात हो कि आये दिन सड़क हादसे में हो रही बृद्धि से अनेकों जाने जा रही है। न तो सड़को पर वाहनों की रफ्तार कम रही है कौन न तो सड़क हादसे में कमी आ रही है। यह काफी चिंताजनक तथा विचारणीय विषय है। सड़को पर वाहनों की रफ्तार को नियंत्रित करने के लिए ठोस कदम उठानी चाहिए। साथ ही आपातकालीन वाहनों को छोड़कर अन्य सभी वाहनों की गति सीमित करनी चाहिए ताकि सभी थाने की पुलिस उन वाहनों की गति की रफ्तार को अपने इलाके में नियंत्रित कर सके।

Leave a Reply