01 अगस्त से जिला में चलाए जा रहे सदस्यता अभियान में अभी तक बना है कुल 5000 सदस्यता

अररिया।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर ईकाई अररिया का एक वैठक शिवपुरी स्थित परिषद कार्यालय परिसर मे आयोजित किया गया. वैठक मे 1 अगस्त से परिषद द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई.
वैठक को संबोधित करते परिषद के प्रदेश एसएफएस प्रमुख प्रोफेसर एम पी सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद वर्ष मे एकबार पूरे भारत मे सदस्यता अभियान चलाकर नये सदस्य को परिषद से जोड़ता है. इसी क्रम में 1 अगस्त से अररिया जिला में भी सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अभी तक पूरे जिले में कुल 5000 सदस्यता हुआ है जबकि सदस्यता लक्ष्य 15000 है. उन्होंने परिषद कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि सदस्यता अभियान की गति को और बढ़ाने की जरूरत है. सदस्यता अभियान अररिया जिला के सभी नौ प्रखंडों में चलाया जा रहा है.
एम पी सिंह ने वैठक में कार्यकर्ता से कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एकमात्र छात्र संगठन है जिसमें छात्रों के साथ-साथ शिक्षको को भी सदस्य बनाया जाता है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील किया कि अधिक से अधिक संख्या में शिक्षको को परिषद की सदस्यता के लिए आग्रह करे।
बैठक मे राहुल आर्यन,भोला राठौर,मनीष कुमार,नीतीश कुमार,बाबूलाल कुमार,सचिन कुमार,मिथिलेश कुमार,मिथुन कुमार,राजकुमार शामिल थे।