डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल गोबरीपाट में आज वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं राखी निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

समाज जागरण संवाददाता विवेक देशमुख

मस्तुरी। डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल, गोबरीपाट में वृक्षारोपण कार्यक्रम और राखी बनाने की प्रतियोगिता 6 अगस्त 2022 को स्कूल के मैदान और आसपास के गाँव में भव्य पैमाने पर देखी गई। इस अवसर पर पूरे स्कूल परिसर में उत्सव का नजारा था। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी शिक्षक, छात्र, अभिभावक और कई अतिथि उपस्थित थे। सुबह 9 बजे छात्रों ने राष्ट्रगान से कार्यक्रम की शुरुआत की। इस गौरवशाली कार्यक्रम का आयोजन डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल गोबरीपाट द्वारा किया गया था। कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय संजय कुमार साहू (संकुल समन्वयक) ने की। मुख्य अतिथि डॉ. फेकू लाल साहू थे। इस दिन राखी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लिया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य माननीय श्री पार्थ भुनिया, मुख्य अतिथि माननीय डॉ. फेकू लाल साहू एवं माननीय संजय कुमार साहू (संकुल समन्वयक) का स्वागत किया गया. सबसे पहले माननीय सदस्यों ने राखी प्रतियोगिता की विजेताओं का चयन किया और विजेता हाउस के नाम घोषित किए। प्रधानाचार्य और माननीय सदस्यों ने वृक्षारोपण के अवसर पर वृक्षों के महत्व को बताते हुए संक्षिप्त भाषण दिए। तत्पश्चात माननीय सदस्यों ने विद्यालय के समस्त स्टाफ के साथ विद्यालय के प्रांगण एवं उसके आसपास के क्षेत्रों में पौधे रोपित किए।इसके अलावा विद्यार्थियों को स्कूल परिसर और स्कूल के आसपास के मैदान में वृक्षारोपण के लिए विभिन्न प्रकार के पौधे वितरित किए गए। यह कार्यक्रम दोपहर करीब 2 बजे समाप्त हुआ। प्राचार्य द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए।