पटना के पालीगंज में किया गया श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

समाज जागरण पटना जिला संवाददाता:- वेद प्रकाश

पटना/ रविवार को जिले के पालीगंज स्थित आर्य समाज पुस्तकालय में शहीद -ए -आज़म भगत सिंह, राजगुरु एवम् सुखदेव के स्मृति में एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। जानकारी के अनुसार आयोजित सभा की अध्यक्षता आर्य समाज विकास एवं निगरानी समिति के अध्यक्ष श्री सतीश चन्द्र एवम् संचालन सचिव डा o ज्ञान प्रकाश गुप्ता ने किया। मौके पर सर्वप्रथम परंपरागत दैनिक हवन यज्ञ एवम् पुष्पांजलि अर्पित कर उक्त तीनों वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

श्रृद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए समिति के लेखा निरीक्षक महेन्द्र पासवान ने कहा कि सरदार भगत सिंह एक महान देशभक्त थे। वे ब्रिटिश हुकूमत से आजीवन लड़ते रहे तथा गांधीजी के अहिंसक मार्ग से असहमत थे। लाला लाजपत राय की हत्या का बदला उन्होने ब्रिटिश पुलिस अधिकारी सैंडर्स को गोली मारकर ली। उनका पूर्वज आर्य समाजी थे, जबकि उन्होंने ईश्वर के अस्तित्व को ही नकार दिया था। वे मार्क्स और लेनिन के पुस्तकों को पढ़ने में रुचि रखते थे।

उन्होंने सर्वप्रथम इन्कलाब जिंदाबाद और साम्राज्यवाद मुर्दाबाद का नारा दिया। वही पुस्तकालय अध्यक्ष राज किशोर सिंह ने कहा कि वे देशी या विदेशी पूंजीपतियों को समाप्त कर किसानों और मजदूरों की समृद्धि चाहते थे। भगत सिंह ने पार्लियामेंट के सेंट्रल असेंबली हॉल में बम फेंक कर स्वयं गिरफ्तार हो गए थे। उन्हें लाहौर जेल में बंद कर दिया गया था जहां उन्होंने हंसते हंसते फांसी के फंदे को चूम लिया था। समिती के उपाध्यक्ष विमल प्रकाश साहु ने उक्त वीर शहीदों को राष्ट्रीय नायक घोषित करने और शहीद दिवस पर सरकारी छुट्टी की घोषणा करने की माँग की।

समिति के सह सचिव विजय प्रसाद ने भी भगत सिंह के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा स्वतंत्रता संग्राम में इन शहीदों का योगदान आज भी प्रासंगिक है। इस सभा को जितेन्द्र पासवान, कृष्णा प्रसाद, अमन कुमार, सरोज खत्री, सुरेश पंडित, मनोज कुमार, आशा पासवान, सुग्रीव पण्डित, सिकंदर ठाकुर सहित अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया। अंत में पुस्तकालय अध्यक्ष राज किशोर सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

  • नोएडा सेक्टर 62। आरपीएसडब्लूए अध्यक्ष ने किया पानी प्याऊ का फीता काटकर उद्घाटन।
    नोएडा समाज जागरण नोएडा सेक्टर 62 मेट्रो स्टेश गेट नंबर एक पर पानी प्याऊ का उत्तर प्रदेश रेहड़ी पटरी संचालक वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्याम किशोर गुप्ता ने फीता काटकर किया उद्धाटन । ई-रिक्शा चालक एवं पटरी दुकानदार के सहयोग से इस पानी प्याऊ को लगाया गया है। श्याम किशोर गुप्ता ने कहा है कि…
  • नोए़डा। अवैध ठेली पटरी हटाने की मांग को लेकर सिटी मजिस्ट्रैट को दिया ज्ञापन
    नोएडा समाज जागरण डेस्क नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर 24 मार्च 2025। उत्तर प्रदेश रेहड़ी पटरी संचालक वेलफेयर एसोसिएशन ने नोएडा सेक्टर 19 स्थित सिटी मजिस्ट्रैट कार्यालयल पर ज्ञापन सौपा। ज्ञापन मे जहाँ एक तरफ नोएडा प्राधिकरण एवं पुलिस के द्वारा लाइसेंस प्राप्त वेंडर एवं नोएडा के पूराने वेंडर के साथ भेदभावपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया…
  • मल्देवा में अंत्येष्टि स्थल का भूमि पूजन, कार्य का शुभारंभ
    संवाददाता आनंद कुमार. समाज जागरण. दुद्धी/ सोनभद्र। विकास खण्ड दुद्धी के अंतर्गत ग्राम पंचायत मल्देवा में सोमवार को ग्राम प्रधान सीता जायसवाल द्वारा अंत्येष्टि स्थल का भूमि पूजन किया गया. और इस कार्य की शुरुआत की गई. यह मांगे लंबे समय से ग्राम पंचायत मल्देवा के ग्रामीणों द्वारा की जा रही थी, जिसे अब पूरा…
  • सिविल बार एसोसिएशन दुद्धी के पदाधिकारियों का चुनाव 4 अप्रैल को, कवायद तेज
    संवाददाता आनंद कुमार.समाज जागरण. दुद्धी/ सोनभद्र। सोमवार को सिविल बार एसोसिएशन दुद्धी सोनभद्र की चुनावी कार्यक्रम घोषित होते ही नई कार्यकारिणी के गठन की कवायद तेज हो गयी. इल्डर कमेटी के चेयरमैन वरिष्ठ अधिवक्ता नागेंद्र नाथ श्रीवास्तव ने सत्र 2025-26 के लिए चुनावी कार्यक्रम घोषित करते हुए कहा कि चुनाव में सभी प्रत्याशियों को आदर्श…
  • जनसुनवाई पर आए 24 शिकायतो का हुआ निस्तारण
    ब्यूरो चीफ़ सोनभद्र। दैनिक समाज जागरण सोनभद्र। उ०प० शासन द्वारा जन शिकायतों की सुनवाई तथा उनका गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण के लिये प्रत्येक सोमवार को नगरीय निकायों में समाधान दिवस सम्भव का आयोजन हेतु दिये गये आदेश के क्रम में सोमवार को नगर पालिका परिषद सोनभद्र में विजय कुमार यादव अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद…

Leave a Reply