समाज जागरण
विश्व नाथ त्रिपाठी
प्रतापगढ़।
श्रृंग्वेर पुरसे गंगा स्नान करके मोटर साइकिल से घर लौट रहे दंम्पति में पत्नी की मौत ट्रक से दब कर हो गयी।घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सकरदहा चौराहा अत्यंत संकरा है वहीं सड़क के किनारे एक डीजे हमेशा खड़ा रहता जिसके कारण हमेशा हादसे होते रहते हैं लोगों के कहने पर भी डीजे वाला किसी की नहीं सुनता और मनमानी करते हुए डीजे रख कर मार्ग में अवरोध उत्पन्न करता रहता है ।बताया गया कि आज सबेरे
शकरदहा चौराहा पर बड़ा एक्सीडेंट हुआ जिसके कारण एक महिला की दर पर मौत हो गई।
सूत्रों से पता चला कि सड़क किनारे मुन्नू मियां का डीजे खड़ा था। महिला का पैर डीजे से टकरा गया जिससे महिला पीछे की तरफ सड़क पर गिर पड़ी। सामने से आ रहा ट्रक महिला के सिर को कुचलता हुआ निकल गया।
महिला कल्याणपुर के समीप वैद्य नाथ के पूरा की रहने वाली है। नवरात्र पूजा के समय में महिला गंगा स्नान करके लौट रही थी।
सूचना मिलने पर वहीं चौकी में तैनात पुलिस पहुंच कर शव कब्जै में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया
विचारणीय विंदु यह है की वहीं दो सौ मीटर परपुलिस चौकी है फिर भी सड़क का अतिक्रमण नहीं हटता।लोगों का यह भी कहनि है कि पुलिस वसूली में व्यस्त रहती है राहगीरों से क्या मतलब ।