रिपोर्ट अनिल कुमार बोकारो
बेरमो के उप प्रमुख सह कांग्रेस के कद्दावर नेता 40 वर्षीय बिनोद साहू का देहांत आज सुबह रांची के रिम्स में इलाज के क्रम में हो गया,इनकी मौत की खबर मिलते ही पूरा बेरमो शौका कुल में डूब गया,तीन दिनों से उनका इलाज रिम्स अस्पताल में चल रहा था,जैसे जैसे स्थानीय लोगो को ये दुखद समाचार मिली लोगों का हुजूम बोकारो थर्मल जी एम कालोनी स्थित उनके आवास पर उनके समर्थक जुटने लगे,वही स्थानीय थाना के प्रभारी शैलेंद्र कुमार सिंह सहित समर्थकों द्वार उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें बिदाई दी,शव को गोबिंदपुर डी पंचायत भवन में थोड़ी देर के लिए दर्शन हेतु रखने के पश्चात् शव को लेकर मृतक के पैतृक घर गया के लिए प्रस्थान कर गए,उनका दाह संस्कार गया में ही किया जाएगा l