3 करोड़ 25 लाख की लागत से कपरफोरवा सहित पांच गांवो में बनेगा बारात घर

समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर (वाराणसी)
रोहनिया विधानसभा के कपरफोरवा में शनिवार को अपना दल एस के विधायक डॉक्टर सुनील पटेल तथा भाजपा एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने संयुक्त रूप से 3 करोड़ 25 लाख की लागत से कपरफोरवा फरीदपुर, करसड़ा ,मोहनसराय ,कुरहुआ गांवो बनने वाले बारात घर के साथ सामुदायिक भवन का विधि विधान के साथ भूमि पूजन किया। इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक डॉ सुनील पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री तथा अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन अनुप्रिया पटेल के मार्गदर्शन में विकास की कड़ी को जोड़ते हुए ग्रामीणों के सुविधा के लिए उनके ही गांव में बारात घर तथा सामुदायिक भवन के निर्माण का कार्य के लिए भूमि पूजन किया गया जिससे कि ग्रामीण अपने गांव में ही शादी विवाह सहित अन्य उत्सव मना सकते हैं। वही विधायक श्री पटेल ने बताया कि रोहनिया विधानसभा के विकास में एक-एक करके नई कड़ी जुड़ती जा रही है। जिससे की रोहनिया विधानसभा एक एक गांव विकास की ओर अग्रसर है वहीं भाजपा एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री के सानिध्य में देश व प्रदेश का विकास तेजी से हो रहा है आने वाले दिनों में भारत विकसित राष्ट्र के रूप में जाना जाएगा इस अवसर पर प्रमुख रूप से आराजी लाइन ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉक्टर महेंद्र पटेल, प्रदेश सचिव अनीता पटेल, डॉक्टर वीरेंद्र पटेल, ग्राम प्रधान मनीष कुमार श्रीवास्तव, पंकज राय,एई मयंक चौधरी, जितेंद्र पाल, राजकुमार वर्मा, बसंत पटेल,गोविंद पटेल विनोद पटेल, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply