समाज जागरण, कौशल किशोर प्रखंड़ संवाददात्ता, विश्रामपुर
पलामू (झारखंड) 23 अप्रैल 2023 :- विश्रामपुर-इटको मुख्य पथ पर आज हुयी सड़क दुर्घटना में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी.स्थानीय लोगो ने तत्काल घायल महिला को विश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया.जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुये बेहतर इलाज हेतु मेदिनीनगर रेफर कर दिया.उक्त महिला के दाहिना पैर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है.घायल महिला नावाडीह कला निवासी गोपाल चौधरी की माता नागा देवी बतायी जा रही है.