समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर (वाराणसी)
हरिहरपुर स्थित अमरावती ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में आज महिला सम्मान समारोह 2025 का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें समाज में महिलाओं की भूमिका, उनके संघर्षों और उपलब्धियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती मीना चौबे ,प्रदेश मंत्री ,भाजपा ,उत्तर प्रदेश ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की और अपने प्रभावशाली वक्तव्य में कहा, “आज महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रही हैं। शिक्षा, व्यवसाय, कला, विज्ञान, राजनीति, और समाज सेवा में महिलाओं ने जो मुकाम हासिल किया है, वह न सिर्फ प्रेरणादायक है बल्कि यह दर्शाता है कि महिलाएं अब केवल परिवार तक सीमित नहीं हैं, बल्कि पूरे समाज की रीढ़ बन चुकी हैं। हमें नारी सशक्तिकरण के विचार को केवल शब्दों तक सीमित नहीं रखना चाहिए, बल्कि इसे अपने दैनिक जीवन में अपनाना चाहिए।” इसके बाद, मंच संचालन की जिम्मेदारी निभा रहे प्रसिद्ध साहित्यकार लियाकत अली जलज ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, “महिलाओं का सम्मान केवल एक दिन का विषय नहीं होना चाहिए, यह एक सतत प्रक्रिया होनी चाहिए। जब तक महिलाओं को उनके अधिकार, समानता और सम्मान नहीं मिलेगा, तब तक समाज का वास्तविक विकास संभव नहीं है।” उनकी ऊर्जा और प्रभावी शब्दों ने पूरे आयोजन को विशेष बना दिया। उनके निर्देशन में प्रस्तुत नाटक “हमके पोता चाही” की मार्मिक प्रस्तुति ने दर्शकों की आंखें नम कर दीं।कार्यक्रम में उज्जैन से आए प्रसिद्ध कवि राहुल शर्मा ने अपनी अनूठी शैली में कहा, ” जब एक स्त्री सशक्त होती है, तो पूरा परिवार, समाज और राष्ट्र सशक्त होता है।” उनकी कविताओं और चुलबुले अंदाज ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और नारी सम्मान को लेकर एक नई सोच प्रस्तुत की। इस अवसर पर जंसा थाना, वाराणसी की एस.आई. श्रीमती मंजू चौरसिया ने अपने जोशीले वक्तव्य में महिलाओं को एकजुट रहने का संदेश देते हुए कहा, “अक्सर देखा जाता है कि एक नारी ही दूसरी नारी की आलोचना करती है, उसे नीचे गिराने का प्रयास करती है, लेकिन अब समय आ गया है कि हम एक-दूसरे की ताकत बनें। महिलाओं को चाहिए कि वे एक-दूसरे को प्रोत्साहित करें, उनके हौसले को बढ़ाएं और मिलकर हर चुनौती का सामना करें।” अंत में, प्रबंध निदेशक राजेश मिश्रा ने अपनी दिवंगत माता अमरावती देवी की स्मृति में स्थापित इस महाविद्यालय के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, “इस संस्थान की नींव केवल शिक्षा प्रदान करने के लिए नहीं रखी गई थी, बल्कि यह महिलाओं को सशक्त बनाने का एक प्रयास भी है। मेरा यह संकल्प है कि यहां से पढ़कर निकलने वाली हर छात्रा आत्मनिर्भर बने, आत्मविश्वास से भरपूर हो और समाज में बदलाव लाने की ताकत रखे।” समारोह के अंत में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय योगदान देने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपने कर्मों से नारी शक्ति अभियान को आगे बढ़ाया। पूरा कार्यक्रम श्री अशोक सिंह के संरक्षण में संचालित किया गया। इस मौके पर विद्यालय लरिवार की ओर से श्रीमती माया मिश्रा ने सैकड़ों महिलाओं को साड़ी व सम्मान पत्र तथा वविद्यालय की ओर से पत्रिका भेंट की। इस अवसर पर विद्यालय मि छात्राओं ने अनेको मनमोहक गीत व नाटक का मंचन कर् ,महिलाओं को सशक्त बनाने की ओर प्रेरित किया। विद्यालय परिवार की ओर से दीक्षा सिंह ,ऋतु गुप्ता ,प्रियंका पांडेय ,संतोष सिंह ,अम्बुज मिश्र ,चंदन मिश्र ,जय प्रताप मिश्र ,रंजीत पटेल ,बृजेश पांडेय ,सत्यप्रकाश दुबे ,ऋषभ सिंह ,कुलदीप सिंह जौनपुर ,मनोज यादव ने भी आपने विचार प्रस्तुत किये व कार्यक्रम में सहयोग किये।कार्यक्रम में सेवापुरी ,आराजी लाइन ,पिंडरा ,हरहुआ ब्लॉक की सैकड़ो महिलाओं ने कार्यक्रम में भाग लेकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। लियाकत अली जलज के कुशल मंच संचालन और ओजस्वी वक्तव्यों से यादगार बन गया।