पटना जिला के खिरिमोड में छठ पर्व के दौरान डूबने से हुई युवक की मौत

समाज जागरण पटना जिला संवाददाता:- वेद प्रकाश

पटना/ जिले के ख़िरीमोड थाना अंतर्गत बनौली गांव के पास छठ पर्व के दौरान शुक्रवार को लोआई नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार पटना जिले के खीरी मोड थाना अंतर्गत बनौली गांव के कुछ लोग हैं गांव से सटे लोआई नदी में छठ पर्व के दौरान शुक्रवार को उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने गया था। जहां स्नान करने के दौरान एक युवक नदी के गहरे पानी मे चला गया। जिसे देख वहां मौजूद लोगों ने खोजबीन शुरू कर दिया। लेकिन कोई आता पता नही चला। घटना की सूचना पाकर टोला बिगहा गांव के कुछ गोताखोर वहां पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद युवक के शव को नदी से बाहर निकाला। शव की पहचान जहानाबाद जिले के शकुराबद थाना अंतर्गत कनसुआ गांव निवासी राजेश राम के 15 वर्षीय पुत्र अमरजीत कुमार के रूप में हुआ। वही घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची खिरिमोड पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया तथा कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए पालीगंज के नगमा गांव स्थित अनुमंडल अस्पताल भेज दिया।
बताया जा रहा है कि मृतक अमरजीत छठ पर्व में शामिल होने खिरिमोड थाना क्षेत्र के बनौली खुर्द गांव में अपने रिश्तेदार अशोक राम के घर आया हुआ था। उसे तैरना भी नही आता था। जिसके कारण डूबने से अमरजीत कुमार की मौत हो गयी।

Leave a Reply