दैनिक समाज जागरण
गौतम कुमार अनुमंडल संवाददाता दाउदनगर
औरंगाबाद (बिहार)उपहारा थाना क्षेत्र के डड़वां गांव में सर्पदंश से एक युवक की मौत हो गई। जब घर में पहाड़ की तरह कहर बरपाती है तो लोग सदमे में आ जाते हैं। घटना के बारे में बताते चलें कि डड़वां गांव निवासी विंदेश्वर पासवान का 2021 के समय कोरोना जैसी घातक बीमारी की चपेट में आने से मौत हो गई थी। घर का पीड़ा एक तरफ भरा भी नहीं था कि दो साल के अंदर एक नया पीड़ा फिर से उभर कर सामने आ गया। रविवार को डड़वां गांव निवासी स्व विंदेश्वर पासवान के 18 वर्षीय छोटा पुत्र चुन्नू कुमार जो कि इंटरमीडिएट का छात्र था। यह छात्र रविवार की संध्या खाना खा कर अपने घर में चौकी पर जाकर सो गया। अचानक आधी रात को चुन्नू कुमार को सांप काट लिया।सांप काटने के बाद जब युवक की स्थिति बिगड़ने लगी तो चुन्नू अपने परिजन को बताया।सांप काटने की खबर से घर के लोग घबरा गए और आनन – फानन में परिजनों ने युवक को इलाज के लिए गया अनुग्रह मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने उस युवक को मृत घोषित कर दिया। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। तो वहीं गांव में यवक के निधन की सूचना मिलते ही मातम छा गया। वहीं मृत युवक के परिजनों तथा मां भाई और बहन का रो रो कर बुरा हाल है। मौके पर पहुंचे शिक्षक रविनंदन ने मृत युवक की शव को देखकर गहरा दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवारों को संतावना दी है।