सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, दूसरा ट्रामा सेंटर रेफर

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

संवाददाता आनन्द कुमार।
दैनिक समाज जागरण

दुद्धी/ सोनभद्र। कोतवाली क्षेत्र के मझौली गांव में रविवार की रात्रि सड़क हादसे में एक युवक चाचा की मौत हो गई। भतीजा को ट्रामा सेंटर वाराणसी रिफर किया गया। परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि घर में वैवाहिक कार्यक्रम हो रहा था। सोमवार को मृतक युवक के चचेरे भाई की बारात झारखंड जाने वाली थी। मृतक देवकुमार पुत्र अशर्फी निवासी कादल अपने जीजा को मूर्धवा रेनुकूट रिसीव करने बाइक से देर रात करीब 11 बजे जा रहे थे। घर से निकलते ही करीब चार किमी की दूर पर ही किसी आज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मारते हुए फरार हो गया। बाइक सवार चाचा देवकुमार भतीजा सूर्य प्रकाश 18 पुत्र तेजप्रताप गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने परिजनों को उक्त घटना की सूचना दिया। घटना स्थल पहुँच परिजनों ने घायलावस्था में लोगों को एम्बुलेंस के माध्यम से सीएचसी दुद्धी लाया। जहाँ चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल युवक चाचा देवकुमार को मृत घोषित कर दिया। भतीजा सूर्य प्रकाश को ट्रामा सेंटर वारणसी के लिए रिफर कर दिया। जहाँ उपचार किया जा रहा है।
परिजनों ने हादसे को हत्या से जोड़कर गांव के ही पाटीदारों पर हत्या की आशंका व्यक्त किया है। कोतवाली पुलिस को सोमवार को एक बजे तक कोई तहरीर नही देने की वजह से पीएम होने में देर हुई। दोपहर के बाद परिजनों ने कोतवाली में तहरीर देते हुए हत्या के आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग किया। सीओ पिपरी अमित कुमार सिंह व कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने घटना का निरीक्षण कर, परिजनों के तहरीर के मुताबिक कार्यवाही में जुट गए। सीओ पिपरी ने कहा कि उक्त घटना स्थल से जानकारी हो रही कि किसी अज्ञात वाहन के चपेट में आने से युवक की मौत हुई है। अभी मृतक का भतीजा गंभीर रूप से घायल है। घायल युवक से पूछताछ के बाद ही उक्त घटना की जांच की जाएगी। फिलहाल परिजनों के तहरीर के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है। जांच के बाद ही कार्यवाही की जाएगी।
परिजनों ने कहा गिरफ्तारी के बाद होगा पोस्टमार्टम मृतक के परिजनों ने दुद्धी सीएचसी पहुँच कर पोस्टमार्टम करने से इनकार कर दिया। पुलिस के लाख समझाने के बाद भी अपनी जिद पर अड़े रहे। परिजनों ने कहा कि जबतक पाटीदारों की गिरफ्तारी नही हो जाती तब तक पोस्टमार्टम नही होने देंगे। पुलिस ने परिजनों को आश्वस्त किया कि तहरीर के मुताबिक मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। पहले पीएम कराइये। पुलिस द्वारा परिजनों को समझाने -बुझाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी मे भेजा गया।

Leave a Reply