नदी में डूबने से युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नवीनगर (बिहार) नबीनगर प्रखंड के टंडवा थाना क्षेत्र के पुरहरा गांव निवासी स्व विजय अग्रवाल के पुत्र गोलू अग्रवाल की नदी में डूबने से मौत गई।मिली जानकारी के अनुसार मृतक गांव के ही अजय अग्रवाल की पुत्री का संत डूबाने बनारस गया था। जहां संत डूबाने के क्रम में पैर फिसलने की वजह से गहरे पानी मे चला गया। जहां डूबने से उसकी मौत हो गई।काफी देर तक खोज बिन के बाद भी पता नहीं चल सका।वहीं दोपहर में उक्त युवक का शव पानी में उपलाता हुआ मिला। उसके बाद लोगो के सहयोग से युवक का शव बाहर निकाला गया। मृत युवक का शव पैतृक गांव पुरहरा लाया गया। वही शव पहुँचते परिजनों में कोहराम मच गया।

Leave a Reply