पीड़ित गरीब परिवार थानाध्यक्ष क़ो प्रार्थना पत्र देकर न्याय की लगाई गुहार।
दैनिक समाज जागरण
चोपन/ सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र गुरमा पुलिस चौकी अन्तर्गत ग्राम सभा मारकुंडी में शनिवार के भोर में एक शादी समारोह से लौट रहे नवयुवक को गांव का ही एक सरहंग, दबंग व नशे में धुत व्यक्ति ने लाठी डण्डे से मार पीट पीटकर बुरी तरह से घायल कर दिया। युवक संतोष पनिका के परिजनों ने इसकी जानकारी प्रधान उधम सिंह यादव को दिया। घटना स्थल पर पहुंचे ग्राम प्रधान ने निजी साधन से घायल को सीएचसी चोपन प्राथमिक उपचार कराते हुए इसकी सूचना चोपन थाना का देकर उचित कार्यवाही की मांग किया है। प्राप्त समाचार अनुसार शनिवार की रात्रि संतोष कुमार पनिका 18 वर्ष पुत्र संजय पनिका निवासी मारकुंडी टोला सात नम्बर जो गांव के ही एक शादी समारोह से रविवार भोर में घर वापस लौट रहा था कि इसी दौरान पड़ोस के एक व्यक्ति नशे में धुत्त सरहंग दबंग ने संतोष को लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया ।जिसकी जानकारी परिजनो को होने पर परिजनों ने थानाध्यक्ष चोपन को नामजद प्रार्थना पत्र देकर सरहंग दबंग व्यक्ति पर उचित कार्यवाही की मांग किया है।