दैनिक समाज जागरण उत्तम कुमार
संझौली रोहतास
रोहतास जिले के संझौली थाना क्षेत्र के आरा- सासाराम मुख्य पथ एसएच -12 पर सुसाड़ी गांव के समीप गुरुवार को सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मानवता का परिचय देते हुए एंबुलेंस बुलाकर घायल युवक को इलाज के लिए संझौली पीएचसी में भर्ती कराया गया। घायल युवक की पहचान काराकाट ,गोडारी थाना क्षेत्र के प्रदुमनपुर ग्राम के श्री भगवान सिंह का 25 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार बताया जाता है। घायल युवक के बारे मे बताया जाता है कि वह बाइक से किसी काम को लेकर बिक्रमगंज से नोखा के तरफ अपनी बहन के यहाँ जा रहा था, इसी बीच सुसाड़ी गांव के समीप एक ऑटो ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे वह बाइक सहित सड़क पर जा गिरा। वही ऑटो चालक मौके से ऑटो लेकर भाग निकला।