आदि कवि महर्षि वाल्मीकि जी का प्रकट उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाए जाने का लिया गया निर्णय

नगीना। वाल्मीकि समाज के लोगों की बैठक में आदि कवि महर्षि वाल्मीकि जी का प्रकटउत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाए जाने का निर्णय लिया गया।
                वाल्मीकि समाज के लोगों की एक बैठक शिव चौक पर राम भरोसे की अध्यक्षता एवं संदीप वाल्मीकि के संचालन में संपन्न हुई जिसमें गत वर्षो की भर्ती इस वर्ष भी सृष्टि रचयिता जगतगुरु आदि कवि महर्षि वाल्मीकि जी का प्रकट उत्सव आगामी 17 अक्टूबर को वाल्मीकि मंदिर पर विचार गोष्ठी एवं वाल्मीकि जी का गुणगान एवं 18 अक्टूबर को नगर के मुख्य मार्गो से वाल्मीकि शोभा यात्रा धूम धाम से निकाले जाजाने का निर्णय लिया गया।  बैठक में सर्वसम्मति से सुनील कुमारह, को अध्यक्ष मनोज बाल्मीकि को पुन कोषाध्यक्ष, मदनलाल महामंत्री मुकेश वाल्मीकि को पुणे अखाड़े का उस्ताद चुना गया साथ ही पूर्व प्रधान मास्टर श्याम सुंदर लाल,  महेश उर्फ द्रारा, भाजपा क्षेत्र मंत्री अनूप बाल्मीकि, मा रनवीर सिंह, लाल बहादुर, जयपाल सिंह दरोगा, सुरेश चंद, अभिनव वाल्मीकि एडवो, सुंदर लाल, मेहर सिंह वाल्मीकि, जलेश कुमार, अनूप उर्फ़ अनु वाल्मीकि राजकुमार चावला, राम भरोसे, सभासद कपिल पवार, गोविंदा, अनिल वैद्य सुजीत कुमार संदीप वाल्मीकि अरविंद कुमार, महेश भगत सुदेश कुमार, राजा वाल्मीकि, धीरज कुमार, राजेंद्र कुमार,, राहुल कुमार, जगजीत सिंह, नौगतराम, सुरेंद्र कुमार, सुंदरलाल फौजी, रूपेश कुमार, तुलाराम  टिल्लू, बिट्टू कुमार, सुनील कुमार नवीन कुमार रोहित अशोक बिट्टू सैमुअल गरीब चंद रवि कुमार समेत 41 सदस्यों की कमेटी का गठन भी किया गया जिनकी देखरेख में वाल्मीकि प्रकट उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा।
                जिला प्रधान पद के उम्मीदवार मनोज बाल्मीकि ने कहा कि रामायण रचयिता आदि कवि महर्षि वाल्मीकि जी का प्रकट उत्सव वाल्मीकि समाज के लिए आन बान शान भारत त्यौहार है जिसे सुंदर भव्य एव ऐतिहासिक रूप में  मनाना चाहिए उन्होंने वाल्मीकि समाज के नौजवानों से महर्षि वाल्मीकि जी की शिक्षा और आदर्शों को अपने जीवन मैं उतार उन पर चलने का आह्वान किया साथ ही बच्चों को भी शिक्षित बनाने का। इस मौके पर अनूप उर्फ अनु वाल्मीकि नए सभी चुने गए पदाधिकारी कार्यकारिणी सदस्यों का फूल माला पहनकर स्वागत किया।
बैठक में सैकड़ो वाल्मीकि समाज के लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply