नोएडा रामलीला पर सेटेलाइट से नजर: आज कहाँ क्या मंचन होगा ?

समाज जागरण नोएडा

नोएडा रामलीला पर नजर रखने वाली सेटेलाइट के अनुसार श्रीराम मित्र मंडल, नोएडा रामलीला समिति द्वारा रामलीला मैदान, सी-57,सेक्टर-62,नोएडा में आयोजित श्रीरामलीला महोत्सव व श्रीरामलीला मंचन 2022 के सप्तम दिवस,आज,रविवार,02 अक्टूबर 2022 को सायं 07.30 बजे लीला मंचन का दीप प्रज्वलन कर आरंभ किया जायेगा।
आज की लीला का प्रसंग:राम हनुमान मिलन, बाली वध, सीता खोज में जाना, रावण हनुमान संवाद, लंका दहन आदि।

नोएडा सेक्टर 46 रामलीला ग्राउण्ड श्री राम लखन धार्मिक लीला कमेटी के द्वारा आयोजित रामलीला में आज भरत कैकई संवाद. भरत मिलाप, सूपनखा का पंचवटी में आना, खर दूषण का वध जैसी मनमोहक प्रसंग मंचन किया जायेगा। सेटेलाइट के अनुसार कार्यक्रम में आज मुख्य अतिथि के रूप में रामगोपाल यादव (राज्यसभा सांसद), मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ.बलविंदर शुक्ला (एमेटी यूनिवर्सिटी वाइस चांसलर) होंगे। इसके अलावा विशिष्ट अतिथि राकेश यादव, भरत प्रधान. सूबे यादव, दीपक बिग, सुभाष भाटी और महेंद्र यादव होंगे।

सेटेलाइट के अनुसार रामलीला समय से शुरु होकर समय से ही समाप्त होने की संभावना है।

  • भारतीय सेना ने असम के तिनसुकिया के सुदूर गांव कर्देगुड़ी  में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया।
    समाज जागरण सामुदायिक कल्याण के प्रति अपने समर्पण का प्रदर्शन करते हुए, भारतीय सेना ने ऑपरेशन सद्भावना के हिस्से के रूप में आज असम के तिनसुकिया के सुदूर गांव कर्देगुड़ी में एक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया।पांच चिकित्सकों की टीम में बंदरखाटी और निकट चाय बागान के सिविल पीएचसी के तीन और भारतीय सेना के…
  • बकरी चोरी से ग्रामीण है परेशान चोलापुर पुलिस चोरों को पकड़ने में है नाकाम*
    *कमिश्नर साहब एक नजर इधर भी* *आखिर चोलापुर पुलिस कब होगी अलट* *आखिर चोलापुर पुलिस कब करेगी बकरी चोरों का पर्दाफाश* *लगातार हो रही क्षेत्र में चोरियों से चोलापुर क्षेत्र में बना भय का माहौल* *समाज जागरण अतुल सोनी* चोलापुर थाना क्षेत्र के  गोसाईपुर पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम सभा नेहिया में आज रात्रि में चोरों…
  • पालीगंज के पियरपुरा थाने में दुर्गा पूजा को लेकर हुई शांति समिति की बैठक
    समाज जागरण संवाददाता:- वेद प्रकाश पालीगंज/ अनुमंडल अंतर्गत पियरपुरा थाने में रविवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया।  जानकारी के अनुसार आगामी 12 अक्टूबर को दुर्गा पूजा मनाई जाएगी। वही पूजा को लेकर सप्तमी तिथि 9 अक्टूबर से ही दुर्गा की प्रतिमा का पट खुलते ही मेले की शुरुआत हो…
  • तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन
    दैनिक समाज जागरण संवाददाता जमालपुर (मीरजापुर) स्थानीय श्रीमती देवकली इंटर कालेज में आयोजित तीन दिवसीय स्काउट गाइड्स प्रशिक्षण के आखिरी दिन शनिवार को गाइड्स एवं स्काउट ने टेंट,गैजेट,गेट,रंगोली एवं मंकी ब्रिज का निर्माण किया।पोस्टर और क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण के दौरान 16 गाइड्स एवं पांच टोली स्काउट ने भाग लिया। शिक्षकों एवं प्रशिक्षकों…
  • हरहुआ सब्जी मंडी में चला बृहद सफाई अभियान।
    *गाँव बनेगा स्वच्छ और सुंदर,यह अभियान भाव हो सबके अंदर।समाज जागरण अनिल कुमारहरहुआ वाराणसी। स्वच्छता ही सेवा की भावना के साथ स्वच्छता के जन आंदोलन उत्सव के दृष्टिगत “स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता” थीम पर सफाई कर्मियों ने जनप्रतिनिधि की सहभागिता संग आज शनिवार को हरहुआ सब्जी मंडी व सड़क किनारे बृहद सफाई अभियान संग साफ -सफाई…