नोएडा रामलीला पर सेटेलाइट से नजर: आज कहाँ क्या मंचन होगा ?

समाज जागरण नोएडा

नोएडा रामलीला पर नजर रखने वाली सेटेलाइट के अनुसार श्रीराम मित्र मंडल, नोएडा रामलीला समिति द्वारा रामलीला मैदान, सी-57,सेक्टर-62,नोएडा में आयोजित श्रीरामलीला महोत्सव व श्रीरामलीला मंचन 2022 के सप्तम दिवस,आज,रविवार,02 अक्टूबर 2022 को सायं 07.30 बजे लीला मंचन का दीप प्रज्वलन कर आरंभ किया जायेगा।
आज की लीला का प्रसंग:राम हनुमान मिलन, बाली वध, सीता खोज में जाना, रावण हनुमान संवाद, लंका दहन आदि।

नोएडा सेक्टर 46 रामलीला ग्राउण्ड श्री राम लखन धार्मिक लीला कमेटी के द्वारा आयोजित रामलीला में आज भरत कैकई संवाद. भरत मिलाप, सूपनखा का पंचवटी में आना, खर दूषण का वध जैसी मनमोहक प्रसंग मंचन किया जायेगा। सेटेलाइट के अनुसार कार्यक्रम में आज मुख्य अतिथि के रूप में रामगोपाल यादव (राज्यसभा सांसद), मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ.बलविंदर शुक्ला (एमेटी यूनिवर्सिटी वाइस चांसलर) होंगे। इसके अलावा विशिष्ट अतिथि राकेश यादव, भरत प्रधान. सूबे यादव, दीपक बिग, सुभाष भाटी और महेंद्र यादव होंगे।

सेटेलाइट के अनुसार रामलीला समय से शुरु होकर समय से ही समाप्त होने की संभावना है।