समाज जागरण सत्येंद्र चौरसिया
पलामू (झारखंड) नौडीहा बाजार थाना क्षेत्रों में नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस (एन.डी.पी.एस.) एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है । नौडीहा बाजार थाना कांड संख्या- 05/2023 (धारा- 15/18/25/27(A)/28/29 NDPS Act) के अभियुक्त: लवलेश यादव पिता बीरा यादव निवासी धोबीडीह, थाना- छतरपुर, जिला- पलामू को विधिसम्मत प्रक्रिया के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
पुलिस प्रशासन आम जनता से अपील करता है कि नशे के अवैध व्यापार के खिलाफ अपनी भूमिका निभाएं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।