अडानी फाऊंडेशन एसीसी कंपनी द्वारा गोडाडीह एवं बोहरडीह में “विश्व पर्यावरण दिवस” ​​मनाया,,, जामुन, नींबू, गुलमोहर और करंज के 50 पौधे लगा कर वृक्षारोपण किया

समाज जागरण ब्यूरो विवेक देशमुख

पचपेड़ी। मस्तुरी तहसील क्षेत्र स्थित पचपेडी के ग्राम चिल्हाटी में अडानी फाऊंडेशन (एसीसी कंपनी) द्वारा गोडाडीह एवं बोहरडीह में “विश्व पर्यावरण दिवस” ​​मनाया गया। जिसमे जामुन, नींबू, गुलमोहर और करंज के 50 पौधे गोडाडीह स्कूल परिसर और बोहरडीह सामुदायिक अमृत सरोहर तालाब बांध में लगाए गए। अडानी फाउंडेशन की टीम के द्वारा आयोजित छात्रों के बीच पर्यावरण संरक्षण पोस्टर प्रतियोगिता रखा। बच्चों में खुशी का माहौल बना रहा काफी उत्साह से प्रतियोगिता में भाग लिए ।चिल्हाटी सीमेंट वर्क्स के खदान प्रबंधक और गोडाडीह सरपंच प्रतिनिधी जगदीश्वर यादव, बोहरडीह सरपंच प्रतिनिधी ताराचंद, एवं पंच गण, रोजगार सचिव,महिला स्व सहायता समूह के अध्यक्ष और महिलाओं, ग्रामवासियों ने वृक्षारोपण अभियान में भाग लिया।