आदिवासी नेगाचारी कुर्मी समाज ने किया चुनाव घोषणा पत्र जारी

बिभूति भूषण भद्र दैनिक समाज जागरण संवाददाता

आदिवासी नेगाचारी कुर्मी समाज द्वारा चुनाव घोषणा पत्र प्रकाशित किया गया। आदिवासी नेगाचारी कुर्मी समाज से झाडग्राम लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार के रूप में बरुण महतो के नाम की घोषणा की गई। आदिवासी नेगाचारी कुर्मी समाज के ओर से शुक्रवार को झाड़ग्राम शहर के एक निजी गेस्ट हाउस में चुनाव घोषणा पत्र प्रकाशित किया गया। घोषणापत्र जारी करने के समारोह में आदिवासी नेगाचारी कुर्मी समाज के प्रदेश अध्यक्ष अनुप महतो , झाड़ग्राम लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार वरुण महतो और संगठन के अन्य नेता उपस्थित थे।उन्होंने कुल 26 सूत्री मांगों वाला एक घोषणापत्र प्रकाशित किया है। उनके मुख्य मांग कुर्मी समुदाय को एसटी में सूचीबद्ध करने। जंगलमहल के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग समुदाय के लोगों का विकास किया जाए। पिछड़ों को आर्थिक सुधार की जरूरत है। शिक्षा व्यवस्था में सुधार होना के अलावे कुडमाली भाषा में पठन – पाठन करने सहित अन्य कई मांगें शामिल हैं।