आजादी के अमृत महोत्सव पर नक्सल प्रभावित मछुरदा पहुंचा प्रशासनिक अमला

विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने किया सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोग हुए मंत्रमुग्ध, अव्वल टीम को किया गया पुरुस्कृत

केसरिया हिंदुस्तान/शिवशंकर पाण्डेय जिला ब्यूरो

बिरसा/बालाघाट।देश के प्रधानमंत्री के आवाह्न पर हर घर तिरंगा के तहत देश की जनता ने अपने अपने घरों में तिरंगा झंडा फहरा कर पूरे देश को भक्तिमय कर दिया।15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस पर हर साल देश मे जोश,जस्बा से सभी लबरेज रहते है लेकिन इस बार स्वतंत्रता दिवस पर अलग ही माहौल जुनून था।

इसी कड़ी में बिरसा जनपद पंचायत के अंतर्गत अतिनक्सल प्रभावित मछुरदा ग्रामपंचायत के उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रशासनिक अमला पहुंच कर सच मे स्वतंत्रता दिवस को महोत्सव में बदल दिया।जिसमें ग्रामपंचायत से लेकर जनपद पंचायत, राजस्व विभाग, वनविभाग व शिक्षा विभाग के अधिकारियों की गरिमा मयी उपस्थिति से इस महोत्सव को सफल बनाया गया।विशिष्ट अतिथि के तौर पर बैहर एसडीएम तन्मय वशिष्ठ शर्मा की उपस्थिति से इस आयोजन में चार चांद लगा जिन्होंने स्कूली बच्चों व तहसील में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत किया।आज़ादी के अमृत महोत्सव में मुख्य अतिथि ग्रामपंचायत सरपंच झिलसो बाई तिलगाम थी जो इस ग्रामपंचायत की नवीन सरपंच है साथ ही विशिष्ट अतिथि में जिला पंचायत की सदस्य अनुपमा नेताम,जनपद पंचायत बिरसा की अध्यक्ष सुनीता धुर्वे व उपाध्यक्ष हेमंत साहू थे,साथ ही बिरसा तहसील देवंती परते, मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजीत बर्वा,विकासखंड अधिकारी हरिश्चंद्र महोबे,बीआरसी हेमंत राणा,परियोजना विभाग व वनपरिक्षेञ अधिकारी बिरसा सौरभ शरणागत,पंकज रिछारिया व स्टाफ,कृषि उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति दर्ज कराकर आज़ादी के अमृत महोत्सव पर चार चांद लगा दिया।उचित मूल्य की दुकान के सेल्समैन प्रेम लाल पंचेश्वर, ग्रामपंचायत मछुरदा के सचिव यू एस दुबे व रोजगार सहायक उदय मेरावी के अथक प्रयास से यह कार्यक्रम सम्भव हुआ जिसकी सराहना अधिकारियो ने किया।

अव्वल आने वाले छात्रों को किया गया पुरस्कृत

इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें से अव्वल आने वाले छात्रों को एसडीएम तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया, साथ ही अपने क्षेत्रों में उत्तम कार्य करने वाले कृषि उद्यानिकी विभाग शिक्षा विभाग को भी सम्मानित किया गया।