अधिवक्ता ने डीएम की गाड़ी रोककर नायब तहसीलदार की शिकायत, दिए जांच के निर्देश

91 में से 5 मामलों का निस्तारण

समाज जागरण आशीष कुमार गुप्ता
बाबतपुर,वाराणसी । जिलाधिकारी एस राजलिंगम सोमवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस की सुनवाई करते हुए दर्ज़नो फरियादियों की समस्या को स्वयं सुना और निस्तारण के निर्देश दिया। इस दौरान अधिकारियों व कर्मचारियों के निस्तारण में ढिलाई बरतने वालों के खिलाफ फटकार लगाई।इस दौरान कुल 91 मामले आये। जिसमे से 5 मामलों का निस्तारण हो पाया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस अधिवक्ता मनीष पांडेय ने डीएम की गाड़ी रोककर नायब तहसीलदार विजय श्रीवास्तव के ऊपर 10 हजार रुपये लेने के बाद रिपोर्ट लगाने की शिकायत की। डीएम को दिए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि संक्रमणीय भूमि करने के बाबत रिपोर्ट लगाने के लिए 5 हजार रुपये लेने के बावजूद 5 और देने पर रिपोर्ट लगाने की शिकायत की। जिसपर डीएम ने जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए।
वही डीएम के समक्ष बढ़ौना निवासी व पूर्व ग्राम प्रधान राजेन्द्र प्रसाद यादव ने आरोप लगाया कि मेरी भतीजी के साथ गांव के ही दबंग किस्म के युवक जबरस्ती करते है। जब हम इसकी शिकायत करने दबंग के घर गया तो दबंग के पिता मारने पीटने लगे। इसकी शिकायत सिंधोरा थानाध्यक्ष से की लेकिन कोई कार्रवाई नही की। जिसपर कार्रवाई के निर्देश दिया।
मंगारी ग्राम सभा मे स्थापित जलनिगम के 20 दिनों से मोटर जलने से ठप पेयजलापूर्ति को लेकर बीडीसी श्याम मोहन गुप्ता के नेतृत्व में ग्रामीण ने शिकायत की और 22 जनवरी तक निस्तारण न होने पर 23 जनवरी से धरने पर बैठने की चेतावनी दी। जिसपर जलनिगम के अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश दिया।
बसनी दरजीपुर के दर्जनों लोगो ने बाबतपुर जमालापुर मार्ग पर बने नाला की ऊँचाई अधिक होने से दर्जिपुर बस्ती का पानी सड़क पर ही रह जा रहा है। जिससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्होंने इसे बीडीओ को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया।
थाना गांव निवासी व एडवोकेट अविनाश पांडेय नाद नदी को यूपीएसआईडीसी के फैक्टरियों द्वारा गंदा पानी व केमिकल प्रवाहित करने से प्रदूषण फैलने की शिकायत की।
किरतपुर के श्यामबिहारी ने गलत पैमाइश कर भीटा व जलखाता की जमीन को मेरे आराजी में नापने की शिकायत की। रमईपट्टी की उर्मिला ने बरही में 4 बिस्वा बैनामा के बाद दाखिल खारिज भी करा लिया लेकिन अब बिक्रेता कब्जा नही करने दे रहा है। चक खरावन की रजवंती देवी ने आरोप लगाया कि पैमाइश के लिए लेखपाल और कानूनगो द्वारा रुपये लेने के बाद भी सही पैमाइश व कब्जा नही दिलाया। इन सभी मामलों को सम्बंधित अधिकारियों को गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण करने का निर्देश दिए। इस दौरान ज्यादातर मामले राजस्व व पुलिस विभाग से आये ।
तहसील दिवस के दौरान एसडीएम पिंडरा प्रतिभा मिश्रा, तहसीलदार विकास पांडेय समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply