सुनील बाजपेई
कानपुर। यहां अधिवक्ता विचारक मंच के तत्वाधान में भव्य रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में कोपे स्टेट दादा नगर के चेयरमैन विजय कपूर भी शामिल हुए, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक नसीम सोलंकी ,विधायक हसन रूमी, पूर्व विधायक रघुनंदन सिंह भदौरिया के साथ ही रीजेंटा ग्रुप आफ होटल के सीएमडी सेठी जी, अधिवक्ता विचारक मंच के राष्ट्रीय महासचिव हाजी मोनू रंगरेज ने भी शिरकत की। आए हुए इन सभी अतिथियों का स्वागत इस्तकबाल बिहारी टेनरी के मालिक मुन्नू बिहारी ने किया।
इस मौके पर रोज़ा इफ्तार के बाद सभी अतिथियों का सम्मान भी किया गया । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिवक्ता विचारक मंच के अध्यक्ष सैफ मोहम्मद खान एडवोकेट ने की। इस आयोजन में प्रमुख रूप से कैफ मोहम्मद खान, डॉक्टर निसार अहमद सिद्दीकी ,अंश ठाकुर, नौशाद अली , बलजीत यादव ,सागर सिंह ,सोनू रंगरेज अधिवक्ता सहित दर्जनों लोगों ने भी रोज़ा अफ्तार किया।