संवाददाता आनन्द कुमार।
दैनिक समाज जागरण
दुद्धी/ सोनभद्र। अधिवक्ता संशोधन बिल के विरोध में दुद्धी बार व सिविल बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने मंगलवार को उप-निबंधक कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। दुद्धी बार अध्यक्ष प्रेमचंद यादव सिविल बार अध्यक्ष विष्णुकांत तिवारी जितेंद्र श्रीवास्तव नंदलाल अग्रहरि ने कहा कि अधिवक्ता संशोधन बिल सरकार ला रही है। उसके विरोध में हम अधिवक्ता लामबंद है। विशेष रूप से 25 फरवरी को दिन तय किया गया है। बार काउंसिल आफ इंडिया और बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश का निर्देश है कि सभी वकील लोग कोर्ट कैंपस में उपस्थित रहेंगे। शांतिपूर्ण ढंग से धरना प्रदर्शन करेंगे। साथ ही रजिस्ट्री दफ्तर और ट्रेजरी दफ्तर में एक भी सरकारी रसीद ना काट पाएं। जब यहां पर जो है रजिस्ट्री को रोका जाएगा तब सरकार नींद से उठेगी। अधिवक्ताओं को बेरोजगार करने के लिए फूट डालने के लिए और तमाम तरह की परेशानियों में डालने के लिए इस तरह के संशोधन बिल लाये जा रहे हैं। अधिवक्ता कल्याण निधि पर इनका ध्यान नहीं है। अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट में इनका ध्यान नहीं है। प्रतिदिन पुलिस का अत्याचार हो रहा है। अन्य लोगों का अत्याचार हो रहा है। वकीलों का मर्डर किया जा रहा है। जान माल का सुरक्षा नहीं है इस पर ध्यान न देकर अधिवक्ता बिल संशोधित करने का प्रयास किया जा रहा है। उसका पूरे देश के वकील समाज विरोध कर रहे हैं। और जब तक कि बिल वापस नहीं हो जाएगा। तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। इस अवसर पर अशोक गुप्ता, अरुणोदय जौहरी, जवाहर लाल गुप्त, उमेश पांडेय, रविन्द्र यादव, चंदमणि यादव, विद्यापति, आशुतोष मिश्रा, आदर्श जायसवाल, संतोष कुशवाहा, अभय जायसवाल, कार्तिक यादव आदि मौजूद रहे।