मिंटू कुमार संवाददाता दैनिक समाज जागरण सदर। हजारीबाग अफसाना प्रवीण (पिता मो कमरुद्दीन) 94.6% अंक लाकर शिक्षा निकेतन उच्च विद्यालय कोर्रा की विद्यालय टॉपर बनी l सारिका कुमारी, नज़ीरुन निशा, प्रभात कुमार, रिया कुमारी, दिलीप कुमार यादव, बबीता कुमारी, सकीना परवीन, लक्ष्मी भारती, पूनम कुमारी, रूपा कुमारी, मीनाक्षी किस्कू समेत बहुत से विद्यार्थियों ने 90% से ज्यादा अंक प्राप्त कर विद्यालय के नाम को रोशन किया l विद्यालय के निर्देशक श्री मधुप मनोहर ने विद्यार्थियों के शानदार रिजल्ट को देखकर अपनी खुशी व्यक्त किए एवं शुभकामना देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किए l उन्होंने बताया कि आज विद्यार्थी एवं उनके अभिभावकगण अकसर ज्यादा महंगे विद्यालयों को प्राथमिकता देते है लेकिन प्रत्येक विद्यार्थी शानदार रिजल्ट लाकर यह साबित कर देते है कि पढ़ाई अच्छे माहौल वाले विद्यालय में होती है l शुल्क कम होने का अर्थ यह होता है कि विद्यालय ने शिक्षा को व्यापार नहीं बनाया l विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक गण किरण मनोहर, सुनीता देवी, सुमित्रा देवी, जयंत पतरस लकड़ा, शाहिना प्रवीण, फरहाना खातून, विश्वनाथ महतो, निधि मनोहर, मुस्कान परवीन, संजय कुमार समेत सभी शिक्षकों ने विद्यार्थियों के बेहतर रिजल्ट के लिए अपना पूर्ण प्रयास किया .
गुड