35 दिन की कड़ी मशक्क्त के बाद पंजाब पुलिस को अभूतपूर्व सफलता-

कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह को पंजाब के मोगा जिले से रविवार को किया गिरफ्तार-
-दैनिक समाज जागरण डेस्क –
के आर अरुण – अखिलेश बंसल
चंडीगढ़ /मोगा / नई दिल्ली -(अलर्ट न्यूज़ सर्विस ) आखिरकार कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह को पंजाब के मोगा जिले से रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा पंजाब पुलिस ने उसे (अमृतपाल को) गिरफ्तार कर लिया है। अब उसे असम की डिब्रूगढ़ जेल में भेजा जाएगा. यह पुलिस अधिकारी आईजी सुखचैन सिंह गिल इसे सतर्कता एजंसियों के साथ पंजाब पुलिस का बेहतरीन कोडिनेशन के चलते सूत्रों की पुख्ता जानकारी के चलते गिरप्तारी हो सकी है।
आई जी गिल ने कहा, ‘‘उस पर रासुका लगा हुआ है और उसे डिब्रूगढ़ ले जाया जाएगा। पंजाब पुलिस ने खालिस्तान समर्थक के खिलाफ पहले ही सख्त राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगाया हुआ है. पुलिस ने 18 मार्च को अमृतपाल सिंह तथा उसके संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के सदस्यों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू की थी जिसके बाद से वह फरार था।
अमृतपाल आखिर है क्या जानिये –
‘वारिश पंजाब दे’ नामक एक संगठन का प्रमुख है. उसके खिलाफ तीन मुकदमें दर्ज हैं. इनमें से दो भड़काउ भाषण (हेट स्पीच) के हैं. जिसमे अमृतपाल खालिस्तान समर्थक है. उसकी उम्र करीब 30 साल है. ‘वारिश पंजाब दे’संगठन को पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू ने बनाया था. एक सड़क हादसे में दीप सिद्धू की मौत के बाद अमृतपाल ही संगठन की कमान संभालता है. खास जानकारी अनुसार बताया जाता है कि 29 सितंबर 2022 को ‘वारिश पंजाब दे’ की पहली वर्षगांठ मोंगा के रोड़े गांव में एक बड़े कार्यक्रम का आयोजिन किया गया था. इसी कार्यक्रम में अमृतपाल को इसका प्रमुख घोषित किया गया था. अमृतपाल कट्टरपंथी युवाओं में काफी लोकप्रिय माना जाता है.
अमृतपाल पर कड़े आरोप जहां भी जाता है भड़काउ बयान देता है-
अमृतपाल 18 मार्च से फरार था. अमृतपाल तब चर्चा में आया था जब उसके समर्थकों ने 23 फरवरी को अमृतसर में अजनाला पुलिस स्टेशन पर धावा बोल दिया था. अमृतपाल का सहयोगी लवप्रीत तूफान की रिहाई की मांग को लेकर उसके समर्थकों ने खूब हंगामा किया था. हमले में कई पुलिसकर्मियों को चोंटे आयी थी।
विवाहित है अमरतपाल –
अमृतपाल सिंह ने इसी साल फरवरी में ब्रिट्रेन में एनआईआर किरणदीप कौर से शादी की थी. किरणदीप कौर के परिवार के लोग लंदन में रहते हैं. अभी हाल में ही किरणदीप कौर को अमृतसर एयरपोर्ट पर रोका गया था. वह लंदन जाने की फिराक में थी।