आखिर वहीं हुआ जिसका था डर, हाथियों के झुंड ने तोड़े चार मकान

सुनील कुमार गुप्ता, दैनिक समाचार जागरण, अनुमंडल संवाददाता चांडिल

सरायकेला (झारखंड) :- 18 मई 2023 आज दिन गुरुवार आखिर वहीं हुआ जिसका जिसका पल पल ग्रामीणों को सताती रहती है l आए दिन जंगली हाथियों का झुंड ग्रामीणों को भयभीत के साथ कर रहा है l मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम उजाला रहते ही जंगली हाथियों के जंगल से निकलकर गांव की ओर आते देख कुरली गांव के ग्रामीण किसी अनहोनी की आशंका से भयभीत थे l वहीं अंधेरा छाने के बाद रात होते ही जंगली हाथियों के झुंड ने मेहनत-मजदूरी कर जीवन-यापन करने वाले चार लोगों के घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया l इसमें किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है, लेकिन हाथियों के झुंड ने घरों को रहने लायक नहीं छोड़ा है l ग्रामीणों ने गुरुवार सुबह इसकी जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को देते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है l

हाथियों को वापस जंगल पहुंचाने की मांग

चांडिल अनुमंडल के चौका थाना क्षेत्र अंतर्गत के कुरली गांव में बुधवार को शाम ढलने के पहले ही हाथियों का झुंड जंगल से निकलकर पानी की तलाश में गांव के बाहर बहने वाली जुड़िया की ओर पहुंचे थे l गांव के उसी छोर पर तालाब और चेक डैम भी है l ग्रामीधों ने अंदेशा जताया था कि हो सकता हाथी पानी की तलाश में जंगल से उतरे थे l वहीं शाम ढलने के बाद रात होते ही हाथियों का झुंड गांव में प्रवेश करने लगा l इस दौरान गांव के किनारे स्थित सोमचांद हांसदा, मनोहर महतो, सुमन महतो व जयलाल महतो के मकान को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया l 30 से 35 की संख्या में हाथियों के झुंड ने गांव के पास ही डेरा डाले हुए है l इससे ग्रामीण दहशत में हैं और वन विभाग से हाथियों के झुंड को वापस जंगल की ओर पहुंचाने का आग्रह कर रहे हैं, लेकिन वन विभाग के लोग भी जंगली हाथियों को भगाने में लाचार साबित हो रहे हैं l ग्रामीण लोग करें तो क्या करें जाएं तो किसके पास जाएं l