लगभग 15 वर्षों बाद वार्ड वासियों कि बहुप्रतीक्षित मांग हुयी पूरी।

प्रारम्भ हो गया वार्ड 10 कि बहुप्रतीक्षित सड़क-
समाज जागरण
संजीव पांडे
बिजुरी।
नगरपालिका क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्रमांक 10 स्थित अलीनगर वासियों द्वारा लगभग 15 वर्षों से सड़क बनाने कि मांग जनप्रतिनिधि सहित नपा बिजुरी से किया जा रहा था। किन्तु अलीनगर वासियों कि मांग पर कभी भी ना तो वार्ड-प्रतिनिधियों ने दिलचस्पी दिखाया और ना ही स्थानीय निकाय के जिम्मेदारों ने गम्भीरता। लिहाजा 15 वर्षों से ऊबड़-खाबड़ भरी गड्ढा युक्त मार्ग पर चलने को विवश वार्डवासियों का दिन स्थानीय निकाय के जिम्मेदारों को कोसते गुजरता था।

15 वर्षों बाद लौटी लोगों कि खुशियां-

15 वर्षों के लम्बे अंतराल बाद आखिरकार नपा बिजुरी के वर्तमान वार्ड प्रतिनिधि एवं परिषद द्वारा वार्डवासियों कि समस्या पर गम्भीरता दिखाया गया। मसलन नवगठित परिषद कार्यकाल में उक्त मार्ग को प्रथम दृष्टया बैठक के दौरान एजेण्डे में शामिल करते हुए प्रस्ताव शासन-प्रशासन को भेजा गया। जहां से स्वीकृति पश्चात सभी आवश्यक नियम-निर्देशों का पालन करते हुए, निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया। जिससे वार्डवासी प्रफुल्लित हैं।

गुणवत्ता के साथ सड़क कि सिंचाई का रखा जा रहा ख्याल-

निर्माणाधीन सड़क नियम अनुरूप बनाने के साथ, इसमें गुणवत्ता का भी विशेष ख्याल रखा जा रहा है। वार्ड प्रतिनिधि एवं ठेकेदार कि मानें तो सड़क निर्माण कार्य में किसी भी तरह कि कोताही नही बरती जा रही है। निर्माण कार्य शासकीय नियम अनुरूप होने के साथ, इसमें गुणवत्ता एवं सिंचाई पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जिससे सड़क अच्छी तरह से बन लम्बे समय तक टिक सके। साथ ही वार्ड वासियों से पूंछ-पूंछकर उनके मंशानुरूप भी कार्य किया जा रहा है। ताकि उनमें भी संतोष कि भावना बनी रहे।

Leave a Reply