पंजाब एवं हरियाणा की सीमा (Shambu Border) पर हालात खराब हो गए हैं. किसान आंदोलन के चलते हरियाणा के अंबाला के शंभू बॉर्डर पर जंग जैसे हालात बन गए हैं. हरियाणा पुलिस की तरफ से किसानों (Farmers Agitations) पर टियर गैस के गोले दागे गए हैं. मंगलवार दोपहर 12 बजे से शंभू बॉर्डर पर पुलिस जहां आंसू गैस के गोले दाग रही है. करीब 100 से अधिक टियर गैस के गोले अब तक दागे जा चुके हैं. जैसे ही किसान बैरिकैड्स या सुरक्षा कर्मियों के पास पहुंचने की कोशिश करते हैं, दूसरी तरफ से गोले दागे जाते हैं. फिलहाल, इस दौरान एक मीडिया कर्मी भी घायल हुआ है. इसके अलावा, खनौरी बॉर्डर पर एक किसान को घुटने पर टियर गैस का शेल लगा है और किसान घायल हो गया है.
जानकारी के अनुसार, किसान बड़े बड़े ट्रैक्टर लेकर शंभू बॉर्डर पर रखे गए बड़े बड़े बोल्डर को हटा रहे हैं और ट्रैक्टर के जरिये इन्हें पंजाब की सीमा की तरफ खींच रहे हैं. इस दौरान कुछ बैरिकैड्स को भी तोड़ा गया है. ड्रोन के जरिये भी लगातार टियर गैस के गोले प्रदर्शनकारियों पर छोड़े जा रहे हैं. वहीं, संगरूर से रवाना हुए किसानों पर खनौरी बॉर्डर पर भी आंसू गैस के गोले दागे गए हैं. किसानों ने पहली सुरक्षा लेयर को तोड़ दिया है. यहां पर पुल के ऊपर बड़ी संख्या में किसानों का जमावड़ा लगा है.
अहम बात है कि यहां पर अब बड़ी संख्या में किसान अपने ट्रैक्टर के साथ पहुंच गए हैं. यहां पर टकराव की स्थिति बन गई है. किसान शंभू बॉर्डर को पार करने की लगातार कोशिश कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने पुल के नीचे से हरियाणा की तरफ जाने की कोशिशें की हैं. खेतों के जरिये भी किसान पैदल आगे बढ़े हैं, लेकिन इन पर आंसू गैस के गोले छोड़े गए हैं. बॉर्डर के पास के गांव से लोग किसानों के लिए लंगर लेकर भी पहुंचे हैं.