बेमौसम बारिश ने बिगाड़ी फसलों की सूरत


समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर वाराणसी
ग्रामीण क्षेत्रों में सोमवार को रात से शुरू हुई बारिश मंगलवार की सुबह तक जारी रही। इससे जहां मौसम और सर्दी भरा हो गया, वहीं फसलों पर भी इसका असर पड़ा। गेहूं की फसल के लिए यह बारिश संजीवनी बनकर बरसी। गेहूं के लिए यह बारिश लाभदायक है, वहीं दूसरी तरफ किसानों का कहना है कि बारिश के साथ ही तेज हवा चलने से सरसों समेत अन्य फसल को नुकसान हुआ है।क्षेत्र के रामेश्वर , बरेमा,हरिहरपुर,भाऊपूर,खेवली,चौखंडी,जग्गा पट्टी, गोसाइपुर के किसानों ने बताया -रुक कर हो रही बरसात की वजह से आलू, मटर व सरसों की फसल में नुकसान होने की संभावना है।गेहूं को छोड़कर बाकी फसलों के लिए बरसात नुकसानदेह है। इससे आलू के सड़ने की आशंका है, मटर की फली भी खराब हो सकती है। वहीं, सरसों की अगैती फसल खेत में पानी भरने से गिर सकती है। जिससे से उत्पादन पर प्रभाव पड़ेगा।तो वही मौसम खराब होने के बाद हुई बरसात ने ग्रामीण क्षेत्रों की हालत खस्ता कर दी। कई जगह जलभराव की वजह से राहगीरों के कपड़े भी खराब हुए। वहीं, छोटे-छोटे बच्चे सड़कों पर गिरते दिखाई दिए।क्षेत्र के किसान फुलजर पटेल,कौशल पटेल,राहुल,कल्लू,सूर्यबली यादव,शंकर सोनकर,संतोष तिवारी ने आगे बारिश होने अधिक नुकसान की आंशका जताई है।