यदि पैरेंट का आर्शीवाद है ,तो सफलता अवश्य मिलेगी। एक्ट्रेस – मिनी बंसल    

  मुंबई के फिल्म रिपोर्टर ” गिरजा शंकर अग्रवाल’ से बॉलीवुड एक्ट्रेस मिनी बंसल से बातचीत के कुछ अंश –                         1 – (गिरजा शंकर अग्रवाल) – सबसे पहले आपसे हमारा सवाल है।  कि आपने अपने कैरियर की शुरूआत कहां से की ?

मिनी बंसल – मैने अपने कैरियर की शुरुआत दिल्ली से की है। मॉडलिंग ,डांसिंग से,  उसके बाद  मैने मुंबई में मेरे विजिट रहते थे। हमारे पास मूवी का ऑफर आया । मैने एक्सेप्ट  कर  लिया । और मैने पंद्रह दिनों की शूटिंग की ।इसके बाद मैने रिलायज किया।इसके बाद  मैं  परमानेंट के लिए मुंबई शिफ्ट  होकर अपने कैरियर को  कंटिन्यू करना चाही ।
2 – ( गिरजा शंकर अग्रवाल ) – आपकी प्राथमिक शिक्षा कहां से हुई और आपने किस मोड़ पर अपने जीवन का लक्ष्य तय किया?

मिनी बंसल – मैने अपनी  स्टडी कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से कंप्लीट की है। मैने बी. कॉम ग्रेजुएट मैने कॉरेस्पॉन्डेंस से स्टडी की थी । ओर उसके बाद ही मुझे रियलाइज हुआ,  कि मुझे अपने कैरियर को फोकस करना चाहिए। तो मैने  उसके दौरान ही अपना कैरियर स्टार्ट किया।

3 – ( गिरजा शंकर अग्रवाल ) – आपकी सफलता और आज आप जिस मुकाम पर हैं । उसे  पाने के लिए आपने क्या किया और उसमें मुख्य भूमिका किस की रही?

मिनी बंसल – मैने अपनी सफलता और मै जिस मुकाम पर हूं। उसे पाने के लिए मैने बहुत कड़ी मेहनत करी है। मेरा जुनून मुझे यहां तक लाया हैं। मैने पूरा अपना डेडीकेशन पूरा अपना फोकस सिर्फ अपने कैरियर पर लगाया हैं। और इसे पाने के लिए मैने बहुत ज्यादा मेहनत करी है। ओर अभी तो बहुत लंबा सफर है। और जो मुझे तय करना है ।ओर इसमें मेरी भूमिका तो मेरे खुद के अंतर आत्मा हैं। ओर उसके साथ मेरे पैरेंट का आशीर्वाद हैं।

4 – ( गिरजा शंकर अग्रवाल) – आज आप जिस मुकाम पर हैं और आज लोग आपको जानते हैं । यह देख कर आपको कैसा महसूस होता है?

मिनी बंसल – आज मैं जिस मुकाम पर हूं। और लोग मुझे जानते है।तो मुझे देख कर बहुत ज्यादा खुशी होती हैं। ।बहुत प्रौढ़ फील होता है। कि मैं जिस कड़ी मेहनत से यह तक पहुंची हूं। क्योंकि ऑडियंस की नज़र में आपका प्यार होना ओर आप को एक्सेप्ट करना करना ही आपके लिए सबसे बड़ा एक रिजल्ट होता है। आपके लिए गिफ्ट होता हैं।  तो मुझे बहुत प्रौढ़ और खुशी होती  है।

5 – ( गिरजा शंकर अग्रवाल ) – आपने आज तक अपने जीवन में जो तय किया है। और उसको पाने के लिए आपने दिन रात मेहनत की।  क्या अभी वह सपना अधूरा है ?

मिनी बंसल – जी हां , सपना तो अधूरा है। ओर अभी सफर बहुत लंबा हैं। मुझे बहुत आगे तक जाना है। उसके लिए मैं बहुत कड़ी मेहनत  कर रही हूं। ओर मै भगवान पर भी बिलीव करती हूं । मैं भगवान के फैसले को भी  हमेशा शुक्रिया मानती हूं।  अपने सपने को पूरा करने के लिए  मै इस  सफर पर चलती जाऊंगी ।ओर अपने  सपने को पूरा करके ही मानूंगी ।
6 – ( गिरजा शंकर अग्रवाल ) – आपको आपके परिवार से सबसे ज्यादा सपोर्ट और सहयोग किन से मिला?

मिनी बंसल – मुझे अपने परिवार से  सबसे ज्यादा सपोर्ट और सहयोग  मेरे पैरेंट का मिला है। और मेरे पैरेंट के प्यार और आर्शीवाद के  बिना कुछ भी संभव नहीं था । ओर  सबसे ज्यादा सपोर्ट मुझे मेरी मम्मी का मिला है।


7 – ( गिरजा शंकर अग्रवाल) – आपको अभी तक कौन-कौन से सम्मानों से  सम्मानित किया जा चुका है ?

मिनी बंसल – मुझे अभी तक  बीस से पच्चीस अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका हैं। उनमें से कुछ मै अवार्ड के नाम बता देना चाहती हूं। जैसे कि दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड,  छत्रपति शिवाजी अवार्ड ,भारत रत्न डॉक्टर अब्दुल कलाम अवार्ड, इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन अवार्ड, मुंबई हलचल अवार्ड, टाइफा अवार्ड, फिल्म अफेयर अवार्ड, कर्मवीर अचीवमेंट अवार्ड ,एशियन फैशन टूर गोवा अवार्ड,आदि ।

8 – ( गिरजा शंकर अग्रवाल) – आपके जीवन के रोल मॉडल कौन है । तथा आप किस फिल्म स्टार की तरह बनना चाहती हैं ?

मिनी बंसल – मेरे जीवन में  माधुरी दीक्षित, रेखा,  श्रीदेवी , प्रियंका चोपड़ा और कंगना रनौत को  मै अपना रॉल मॉडल मानती हूं। और उनकी तरह ही एक बहुत प्रसिद्ध और बहुत ही सुलझी हूं।ओर वर्सेटाइल एक्ट्रेस बनना चाहती हूं।

9 – ( गिरजा शंकर अग्रवाल ) – अभी तक आपने जितनी भी कार्य किए हैं । उनमें से आपके लिए सबसे बेस्ट और सबसे अच्छा कार्य और अनुभव कौन सा रहा है ?

मिनी बंसल – मैने अभी तक जितना भी काम किया हैं। मुझे अपने काम से बहुत प्यार हैं।  मुझे अपने सभी प्रोजेक्ट बहुत  अच्छे लगते हैं। कुछ प्रोजेक्ट हैं। जो मै आप को बताना चाहती हूं। ओर जो मेरी स्पेशल यादगार हैं। जैसे कि कृष्णा अभिषेक के साथ मैने एक मूवी की थी। जिसका नाम हैं।” शर्मा जी की लग गई , एक्टर गोविंदा सर के साथ मुझे काम करने का मौका मिला। जो मूवी अभी बहुत जल्दी रिलीज होने वाली हैं। एक्टर अमिताभ बच्चन सर के साथ मैने एक के. बी. सी. प्रमोशन का एड किया था। वह मेरी  एक  यादगार एड हैं। और जयाप्रदा मेम के साथ  रिलायंट एक्यू वाटर प्यूरीफायर की एड की थी। और जो मेरी बहुत यादगार एड हैं। तथा मैने अभी तक दस से पंद्रह एड किए हैं। और म्यूजिक एलबम विथ वीडियो किए हैं। मूवीज़  की हैं। और दस पंद्रह शॉर्ट फिल्म की हैं। मेरी एक शॉर्ट फिल्म थी।जिसका नाम हैं । ” ब्लाइंड विंडो , उसके लिए मुझे  वेस्ट एक्ट्रेस का भी अवार्ड मिल चुका हैं।



10 – ( गिरजा शंकर अग्रवाल ) – आप आने वाली पीढ़ी को कोई ऐसा संदेश देना चाहेंगी जिनसे वह प्रेरित हो सके?

मिनी बंसल – मैने आने वाली पीढ़ी को यही संदेश देना चाहती हूं। कि आप हमेशा अपने जुनून को अपने पैशन को जरूर फॉलो कीजिए। तथा अपनी  स्टडी भी कंप्लीट कीजिए। बीकॉज आप का जुनून अगर आप अपने  जुनून को फॉलो करते हैं।तो आप उसमें सफलता जरूर आप को मिलेगी ओर अपने पैरेंट को हमेशा प्यार कीजिए।उनका हमेशा आदर सम्मान करिए।

Leave a Reply