एलआईसी के मण्डल प्रबंधक ने मैनपुरी शाखा में किया वृक्षारोपण
मैनपुरी।अपने बीमा ग्राहकों को समय पर सेवा देने वाले अभिकर्ता सफलता प्राप्त कर आगे बढ़ते हैं।सफल अभिकर्ताओं के बेहतर कार्य करने के कारण ही भारतीय जीवन बीमा निगम ने बीते वित्तीय वर्ष में नए बीमा व्यवसाय में बढ़ोतरी हासिल की है।यह बातें भारतीय जीवन बीमा निगम के आगरा मण्डल के बरिष्ठ मण्डल प्रबंधक विवेक त्यागी ने मैनपुरी में कही।इस दौरान इन्होंने मैनपुरी शाखा कार्यालय में वृक्षारोपण भी किया।
गुरुवार दोपहर भारतीय जीवन बीमा निगम के आगरा मण्डल के नवागत बरिष्ठ मण्डल प्रबंधक विवेक त्यागी प्रथम बार मैनपुरी शाखा में पहुंचे।उन्होंने मैनपुरी शाखा कार्यालय में अभिकर्ताओं के साथ बैठक कर अपने कार्य करने के तरीकों को समझाते हुए उन्हें सफलता के मंत्र दिए।उन्होंने कहा कि अभिकर्ता को चाहिए कि अपने बीमा ग्राहकों को समय पर सेवा उपलब्ध कराएं।समय पर सेवा देने वाले अभिकर्ता ही सफलता प्राप्त करते हैं।उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय जीवन बीमा निगम ने बीते वित्तीय वर्ष में एलआईसी की मार्केट एसेट में 16.48 प्रतिशत की बढ़ोतरी हासिल की है।इस बढ़ोतरी के साथ एलआईसी की कुल मार्केट एसेट 5121887 करोड़ रुपए हो गई है।उन्होंने मैनपुरी शाखा कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का भी सन्देश दिया।इस दौरान अभिकर्ताओं द्वारा उन्हें बुके भेंटकर व माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया गया।इस अवसर पर मुख्य शाखा प्रबंधक प्रदीप कुमार,शाखा प्रबंधक विवेक दुबे,विकास अधिकारी पवन कुमार महेश्वरी,अनुराग पाण्डेय,प्रशासनिक अधिकारी पंकज थपरियाल,सर्वेंद्र सिंह यादव,मनोज चाहर,आशीष शर्मा अभिकर्ता अशोक गुप्ता,जैसीराम यादव,दिगेंद्र मिश्रा मीतू,श्याम कुमार दुबे,देवेंद्र मिश्रा,मुकेश यादव,अमित शाक्य,विमल प्रताप सहित सभी अभिकर्ता मौजूद रहे।