कृषि रजिस्ट्री शिविर एवं मृदा नमूना एकत्रीकरण अभियान

समाज जागरण दैनिक
विश्व नाथ त्रिपाठी
जनपद प्रतापगढ़ के तहसील रानीगंज के ग्राम पिपरी में फॉर्मर रजिस्ट्री शिविर एवं मृदा नमूना एकत्रीकरण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर में किसानों का ऑनलाइन पंजीकरण किया गया एवं उनकी भूमि के मृदा नमूने एकत्र कर परीक्षण हेतु प्रयोगशाला में भेजे गए।
कृषकों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड की उपयोगिता, उर्वरक प्रबंधन, जैविक खेती, नवीनतम कृषि तकनीकों तथा विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। बीज वितरण एवं कृषि यंत्रों की जानकारी भी साझा की गई।
उप कृषि निदेशक श्री विनोद कुमार यादव द्वारा खरीफ की तैयारी, जल प्रबंधन एवं सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
जिला कृषि अधिकारी श्री अशोक कुमार ने धान की सीधी बुवाई की तकनीक, इसके लाभ तथा श्री अन्न (मोटे अनाज) की खेती को बढ़ावा देने के विषय में विस्तार से किसानों को जागरूक किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ प्राविधिक सहायक समूह-अ श्री वीर विक्रम सिंह, तकनीकी सलाहकार श्री सुनील कुमार सिंह, बीज गोदाम प्रभारी श्री कमालुद्दीन, TAC श्री अशुतोष मौर्य एवं BTM श्री राजकुमार सिंह भी उपस्थित रहे।
समाजसेवी श्री योगेश कुमार मिश्र “योगी” ने विशेष सहयोग प्रदान किया। कृषक श्री जैनुद्दीन, श्री राम खेलावन, श्री स्वामीनाथ समेत अनेक किसानों ने भाग लेकर लाभ प्राप्त किया।
कृषि विभाग किसानों को सशक्त बनाने के लिए निरंतर इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर रहा है।

Leave a Reply