शेयर मार्केट के ‘बिग बुल’ कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला की निवेश की एयरलाइन
अकासा एयर की पहली कर्मशियल फ्लाइट ने आज उड़ान भरी !
के | रवि ( दादा )
शेयर मार्केट के ‘बिग बुल’ कहे जाने वाले मुंबई के निवासी राकेश झुनझुनवाला की निवेश वाली
अकासा एयरलाईन की पहली कर्मशियल फ्लाइट ने आज अपनी पहली उड़ान मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट से अहमदाबाद के लिए भरी |
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एमओएस जनरल विजय कुमार सिंह (रिटायर्ड) के साथ अकासा एयर को हरी झंड़ी दिखाई |
फ्लाइट के उद्घाटन के मौके पर राकेश झुनझुनवाला खुद मुंबई एयरपोर्ट पर मौजूद रहे |
उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया की तारीफ करते हुए कहा, ‘मैं आपको धन्यवाद देना चाहता हूं, क्योंकि कुछ लोग कहते हैं कि भारत की नौकरशाही बहुत खराब है लेकिन सिविल एविएशन मंत्रालय ने हमें जो सहयोग दिया है वह अविश्वसनीय है | उन्होंने कहा कि दुनिया में ऐसा कहीं संभव नहीं कि विचार आने के 12 महीने बाद ही एयरलाइन को शुरू कर दिया जाए |
अकासा एयर ने बोइंग के साथ 26 नवंबर 2021 को 72 मैक्स विमान को खरीदने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किया था | अकासा एयर में राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा की सबसे बड़ी हिस्सेदारी हैं | दोनों की मिलाकर इस एयरलाइन कंपनी में कुल 45.97 फीसदी की हिस्सेदारी है | राकेश झुनझुनवाला ने अपने इस अकासा एयर में 3.5 करोड़ डॉलर का निवेश किया है | इनके अलावा विनय दुबे, संजय दुबे, नीरज दुबे, माधव भटकुली, कार्तिक वर्मा भी अकासा एयर के प्रोमटर हैं |
मुंबई / अहमदाबाद के अलावा अकासा एयलाइन की फ्लाइट 13 से 19 अगस्त तक बेंगलुरु-कोच्चि मार्ग और बेंगलुरु-मुंबई मार्ग पर सेवाएं शुरू होंगी | वहीं, 15 सितंबर से चेन्नई और मुंबई के बीच नई दिल्ली फ्लाइट शुरू होगी | अकासा एयरलाइन के अनुसार, मुंबई-अहमदाबाद उड़ाने सप्ताह में 26 बार संचालित होंगी | जबकि बेंगलुरु-कोच्चि और बेंगलुरु-मुंबई के लिए सप्ताह में 28 बार फ्लाइट संचालित की जाएंगी |
**राकेश झुनझुनवाला देश के उन चंद चुनिंदा सकारात्मक उद्यमीयो में से एक हैं ,जो बोलते हैं , वह वो कर दिखाते है |