नीतू हत्या कांड मामले में एआईवाईएफ का एसडीएम के समक्ष महा धरना‌

दैनिक समाज जागरण ददन सोनी अकोढ़ी गोला रोहतास

जिले के डेहरी प्रखंड अंतर्गत भलुआड़ी पंचायत के मीठोपुर निवासी कमलेश कुशवाहा की 19 वर्षीय पुत्री नीतू की हत्या कांड में शामिल हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी एवं परिजनों को न्याय दिलाने हेतु ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन अनुमंडल कमिटी डिहरी के द्वारा बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी सूर्य प्रताप सिंह के समक्ष एकदिवसीय महा धरना किया जाएगा जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई हैं। विशेष जानकारी देते हुए एआईवाईएफ डिहरी अनुमंडल कमिटी के अध्यक्ष हरिशंकर प्रसाद सिंह ने बताया कि नीतू की हत्या में जो भी अपराध कर्मी शामिल हों उसे किसी भी कीमत पर बचना नहीं चाहिए उसे अविलंब गिरफ्तार करके कठोर से कठोर सज़ा प्रशासन के द्वारा दिलवाई जाए। ताकि भविष्य में कोई दुसरी नीतू हवशी नरभेड़ियों के मुंह न लगे किसी भी अपराध कर्मी को ऐसे जघन्य कुकृत्य एवं घिनौनी कार्य की ओर कदम उठाने से पहले उसके रूहं कांप जाए। तथा अभी तक नीतू के पोस्टमार्टम रिपोर्ट,एफ एस एल रिपोर्ट,सीडीआर , और मोबाइल डाटा लोकेशन जैसे तथ्यों के मामले पर स्पष्टीकरण के बजाय प्रेम प्रसंग का मामला बताकर लीपा-पोती किया जा रहा हैं। घटना से भयभीत अभिभावक अपनी बेटियों को स्कूल कालेज, कोचिंग एवं अन्य कार्य हेतु घर से भेजने से पहले सौ बार सोच रहे हैं वहीं छात्राएं भी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही हैं। धरना के बाद प्रतिनिधि मंडल अनुमंडल पदाधिकारी से मिलकर अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपेंगे। अगर प्रशासन द्वारा हत्यारों की गिरफ्तारी में विलम्ब की जाएगी तो एआईवाईएफ के सब्र का बांध टुट जाएगा और विवश होकर अगला कदम उठाया जाएगा जिसकी सारी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।