अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा ग्यारहवीं के दाखिला प्रारंभ करने की मांग को लेकर कार्यालय के बाहर धरना

अभय कुमार मिश्रा, दैनिक समाज जागरण, प्रखंड संवाददाता, आदित्यपुर

सरायकेला खरसावां (झारखंड) 21 जून 2023:– अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जमशेदपुर महानगर इकाई के डिग्री कॉलेज द्वारा ग्यारहवीं के दाखिला प्रारंभ करने की मांग को लेकर के जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय के बाहर धरना दिया गया और जब तक 11वीं की दाखिला शुरू नही होते तब तक ये आंदोलन चलता रहेगा।

छात्र नेता बापन घोष ने कहा 1 महीने से अधिक समय हो गए हैं दसवीं के परिणाम निकले हुए लेकिन अभी तक 11वीं के महाविद्यालय में दाखिला की प्रक्रिया प्रारंभ नहीं हुआ है जिसके कारण छात्र इतनी गर्मी में प्रतिदिन परेशान हो रहे है। कई बार ज्ञापन देने के बाद भी जिला शिक्षा पदाधिकारी और झारखंड अधिविद्य परिषद छात्रों के बातों को सुनने को तैयार नहीं महाविद्यालय में पढ़ाई बंद हिने से सिर्फ छात्र ही नही सैंकड़ो शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मी भी परेशान है, 5 घण्टे तक छात्र बैठे रहे गर्मी में लेकिन जिला शिक्षा पदाधिकारी छात्रोंसे बात करने तक नही फिर दोपहर 2 बजे के बाद जिला शिक्षा अधीक्षक
ने आश्वासन दिया कि ग्यारहवीं के विषय पर ही जिला शिक्षा पदाधिकारी महोदय प्रशासन से बैठक करने रांची गई है जल्द परिणाम आने की आशा है फिर सभी विद्यार्थी अपने अपने घर गए।

इस समय मुख्य रूप से विद्यार्थी परिषद के महानगर मंत्री अमन ठाकुर, गौरभ साहू, बापन घोष,सिद्धार्थ सिंह, विवेक झा, कार्तिक झा, यश अग्रहरि, प्रियांशु राज, अभिषेक कुमार,शुभम राज, सौरभ पाठक आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।