समाज जागरण मनोज कुमारसाह
गोड्डा
29.1 .2024 सोमवार को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महागामा प्रखंड अंतर्गत श्रीमतपुर ग्राम के ऐतिहासिक मेला मैदान में 29 जनवरी की रात अंजुमन तरक्की उर्दू गोड्डा जिला के तत्वावधान में एक शाम जंगे आजादी के शहीदों के नाम अखिल भारतीय कवि सम्मेलन सह मुशायरा का विराट आयोजन किया गया कवि सम्मेलन का विधिवत उद्घाटन पूर्व विधायक राजेश रंजन ने फीता काटकर किया सम्मेलन का आगाज मुजाहिद उल इस्लाम गोडावी के साथ हुआ इसके बाद शेरो शायरी का दौर चला शेरो शायरी के हसीन जलवे बिखरते हुए बहरीन से आए शायर अनवर कमाल ने कहा कि किसी से मेरा भारत कम नहीं है कोई टकराए हमसेदम नहीं है इस पर महफ़िल में देशभक्ति का जलवा हिलोरे मारने लगा वहीं पश्चिम बंगाल से आए शेयर परवेज कश्मीर ने एक से बढ़कर एक शायरी पेश करते हुए कहा कि शहीदों की शहादत पर बड़ा इनाम लिख देना वतन पर मरने वालों का कफन पर नाम लिख देना इस पर श्रोताओं की ओर से उन्हें खूब वह बाहवाही मिला इसके बाद बारी आई उत्तर प्रदेश से पधारी अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शायरा चांदनी शबनम की उन्होंने शहीदों पर आधारित ओजस्वी रचना प्रस्तुत करते हुए लोगों को मंत्र मुक्त किया उन्होंने शेर गुनगुनाते हुए कहा कि सेवाएं इसके शहीदों की आबरू क्या है वतन के काम ना आए तो फिर लहू क्या है मुंबई से तशरीफ़ लाइ शायरा चांदनी मुस्कान ने तिरंगे की शान में शायरी प्रस्तुत करते हुए कहा कि तिरंगा देश का झुकने न देंगे जान दे देंगेवतन की आबरू लूटने न देंगे जान दे देंगे जमशेदपुर से पधारी कवित्री सोनी सुगंधा ने कविता पाठ करते हुए कहा कि देश की शान तिरंगा देश की पहचान तिरंगा महफिल में उपस्थित लोग उनकी रचना सुनकर देशभक्ति के समंदर में गोते लगाने पर मजबूर हो गए वहीं मधुपुर से पधारी शायरा रौशन हबीबा रौशनी ने राष्ट्र प्रेम पर आधारित शेरो शायरी पेश करते हुए कहा कि ना हिंदू का ना मुस्लिम का यह हिंदुस्तान सबका है अगर लड़ते रहे आपस में तो नुकसान सबका है वहीं प्रख्यात शायर कलीमुल्ला परवाना ने वतन के हवाले से शायरी पेश करते हुए कहा हुआ जाता है कैसे मुल्क पर कुर्बान लिख देंगे हम अपने खून से हर घर में हिंदुस्तान लिख देंगे इस पर महफ़िल में खूब तालियां बजीइसके अलावा शम्स परवाना ने देशभक्ति पर कविता प्रस्तुत करते हुए कहा कि गांधी नेहरू की शान मत बांटो अपना हिंदुस्तान मत बांटो इसके अलावा आकाशवाणी भागलपुर के उद्घोषक जब फैज रहमान फैज जावेद अनवर कमर तांबा मुजाहिद उल इस्लाम बेकर्स गोडावी जीशान भागलपुरी आफताब आलम वारिस इस्लाम पूरी डॉक्टर राधेश्याम चौधरी कवि आलोक चंद्र मधु शंकर राम आदि ने भी एक से बढ़कर एक शेरो शायरी पेश की स्वागत भाषण समाजसेवी सह साहित्यकार सुलेमान जहांगीर आजाद ने दिया मंच का संचालन जाने-माने अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शायर और कवि सुशील साहिल ने भी अपनी रचना से लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया बाद में धन्यवाद ज्ञापन सुशील साहिल ने किया सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे आकाशवाणी भागलपुर के उद्घोषक फैज रहमान फैज ने किया सम्मेलन में सभी कवियों शायरों एवं कवित्रियों को शाल देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में मुशायरा कमीटी के अध्यक्ष शमीम अंसारी संयोजक शायर कली मुल्ला परवाना सचिव मोहम्मद नईम का सराहनी योगदान रहा
