*सरफ़राज़ आलम* लखीसराय! सिंदुरिया समाज के लोगों के 11 सूत्री मांगों को लेकर 29 दिसंबर को बेगूसराय के विष्णुपुर में एकदिवसीय राष्ट्रीय प्रतिनिधि महासम्मेलन तथा 5 जनवरी को पश्चिम बंगाल के सीतारामपुर में आयोजित होने वाले वार्षिक सम्मेलन की तैयारी जोरों पर है!सिंदुरिया समाज को मुख्य धारा से जोड़ने सहित विभिन्न 11सूत्री मांगों को लेकर अखिल भारतीय सिंदुरिया महासभा दोनों आयोजनों में शक्ति प्रदर्शन कर सरकार से आर-पार के मूड में है!उक्त जानकारी देते हुए महासभा के बिहार प्रदेश प्रतिनिधि खोवे लाल मोदी ने कहा कि अखिल भारतीय सिंदुरिया महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बुलू दास की अगुवाई में सिंदुरिया बनिया,कथ बनिया कैथल वैश्य संयुक्त समाज के सर्वांगीण विकास एवं संगठन को नई ऊर्जा प्रदान करने,तथा शैक्षणिक,सामाजिक एवं राजनीतिक चेतना जगाने के साथ-साथ स्वजाति समाज को हर क्षेत्र में सुसंगठित और सबल बनाने हेतु बिहार और पश्चिम बंगाल में राष्ट्रीय प्रतिनिधि महासम्मेलन तथा विचार विमर्श वार्षिक सम्मेलन का भव्य आयोजन किया जा रहा है!जिसमें हजारों की संख्या में सिंदुरिया बनिया जाति के महिला- पुरुष शामिल होंगे!