महाप्रबंधक की उपस्थिति में खेला गया उद्घाटन मैच
डूमरकछार/पौराधार – नगर परिषद डूमरकछार के पौराधार कालोनी मे अखिल भारतीय व्हालीबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच 22 जनवरी को मुख्य पंडाल खेल ग्राउंड परिसर पौराधार मे संपन्न हुआ,कार्यक्रम का उद्घाटन महाप्रबंधक (हसदेव क्षेत्र) उमेश शर्मा ने किया । कार्यक्रम के प्रारंभ मे अतिथियों एवं वरिष्ठजनो के द्वारा भारत माता के छाया चित्र मे पुष्ष सुमन अर्पित कर, दीप प्रज्ज्वलन कर,राष्ट्रगान के उपरांत कार्यक्रम को आगे की गति प्रदान की गयी।
कार्यक्रम मे एसईसीएल हसदेव क्षेत्र के महाप्रबंधक उमेश शर्मा के मुख्य आतिथ्य,डॉ.सुनील कुमार चौरसिया अध्यक्ष नगर परिषद डूमरकछार व जिला योजना समिति सदस्य के विशिष्ट आतिथ्य, उपक्षेत्रीय प्रबंधक राजनगर उपक्षेत्र महेंद्र पाल सिंह के अध्यक्षता,सभापति रवि सिंह,जीतेंद्र चौहान,रंजीत कुमार वर्मा,पार्षदगण निर्भय नारायण राव,विजेंद्र देवांगन व अन्य जनप्रतिनिधियों के आतिथ्य तथा मंचासीन अतिथि सुमित कौशिक थाना प्रभारी रामनगर,एसईसीएल हसदेव क्षेत्र के अधिकारी संजय सिंहा, मनोज बिश्नोई, रजनीश पांडे,ए. के.गौतम, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे ,साथ ही कार्यक्रम में अशोक दुबे,राजेश सिंह,अनिल राव,अजीत सिंह के उपस्थिति मे कार्यक्रम संपन्न हुआ । इस अवसर पर आयोजकर्ता संयुक्त सलाहकार समिति सदस्य (हसदेव क्षेत्र) के सत्यदेव सिंह,अनुप सिंह,भरत भूषण सिंह,भगेला सिंह,जमील खान, शिवपूजन सिंह चौहान, फ्रेंड्स यूनियन क्लब एवं कोल इंडिया के वॉलीबॉल के खिलाड़ी एवं कोयलांचल के निवासी विनोद सिंह रामनारायण यादव,ठाकुर राम,राजकुमार सिंह,आलोक मित्रा,संजय राव,अवधेश सिंह,जगदीश पटेल,अंकित गौतम,आदित्य गुप्ता तथा सहयोग मे लगे परिषद के कर्मचारीगण,नगर की महिलाएं बेटी, समाज सेवियो समेत अन्य कई नागरिगण एवं खेल प्रेमियों सहित मीडिया कर्मी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ फ्रेंड्स यूनियन क्लब एवं स्वामी विवेकानंद विद्यालय राजनगर कालरी के बच्चियों के द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति प्रस्तुत कर किया गया।
उद्घाटन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में खेल प्रेमी और गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की। उद्घाटन मैच में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों को रोमांचित किया।
उद्घाटन मैच मे अयोध्या (उ.प्र.) और पंजाब टीम के बीच मुकाबला हुआ । जिसमे 3-2 से पंजाब की टीम ने बाजी मारी । अखिल भारतीय व्हॉलीबाल प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य खिलाड़ियों के कौशल को निखारना और युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करना है। यह आयोजन नगर परिषद डूमरकछार क्षेत्र में सभी के सहयोग से खेलों के प्रति रुचि बढ़ाने में अहम भूमिका निभा रहा है।
प्रतियोगिता का निर्णायक और फाइनल मैच 25 जनवरी को शाम 4:00 बजे खेला जाएगा,आयोजनकर्ताओं ने निर्णायक मैच में अधिक से अधिक नागरिकों,खेल प्रेमियों को शामिल होने का आग्रह किया है।